गर्मियों के मौसम में बच्चों की छुट्टियां होती हैं और यही सही समय होता है कहीं घूमने जाने का. कई बार तो लोग घूमने जाने की पूरी तैयारी भी कर लेते हैं, लेकिन तेज गर्मी की वजह से जा नहीं पाते. लेकिन अगर आप इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसे बदलें नहीं. इस बार की छुट्टियां आप पहाड़ों पर बिताइए और सुहाने मौसम का मजा पाइए. आगे जानिए कहां-कहां ट्रिप कर सकते हैं आप इस गर्मी में-
ऊटी: तमिलनाडुु का ऊटी भी गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक अच्छा पर्यटन स्थल है. यहां आपको भारी संख्या में चीर के पेड़ों पर बर्फ देखने को मिलेगी. हरे-भरे सुंदर प्राकृतिक नजारों से घिरे ऊटी के सुंदर कॉटेज, बोटेनिकल गार्डन और फूलों के बाग आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं. ऊटी में सैकड़ों होटल हैं. आप अपनी जेब के हिसाब से पसंद कर सकते हैं. यहां 300 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए प्रतिदिन तक के किराए वाले होटल मिल जाएंगे.
कुर्ग: गर्मियों में घूमने के लिए कर्नाटक में स्थित कुर्ग मनमोहक जगह है. इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. कुर्ग के कॉफी और मसालों की खेती विश्व प्रसिद्ध है. यहां के खूबसूरत नजारों में मंडालपत्ती, तिब्बती मठ, कावेरी नदी, इरूपू फॉल, इगुथापा मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर, ब्रह्मागिरी पहाड़ी और नाल्कनद महल जैसी जगह मुख्य टूरिस्ट प्लेस हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं. यहां से नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर का है, जो 135 किलोमीटर दूर है. वहीं बेंगलुरु एयरपोर्ट यहां से 250 किलोमीटर है. नजदीकी रेलवे स्टेशन मैसूर का है, जो यहां से 120 किलोमीटर की दूरी पर है, वहां से आपको टैक्सी लेनी होगी.
रानीखेत: उत्तराखंड में स्थित रानीखेत बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. जो लोग एंडवेचर के शौकीन हैं, उनके लिए रानीखेत मजेदार जगह है. यहां की खूबसूरत वादियां आपका दिल जीत लेंगी. यहां की सुंदरता मन को सुकून और दिमाग को शांति देती है. यहां की कुमाऊंं पहाड़ियों में पैराग्लाइडिंग जैसे स्पोर्ट्स भी होते हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र हैं.
शिमला: दिल्ली से शिमला के लिए हवाई यात्रा की भी सुविधा है. रेल मार्ग से जाना चाहें तो नैरोगेज लाइन कालका से शिमला तक जाती है. यहां दो तरह की टॉय ट्रेन का भी मजा लिया जा सकता है. ठहरने के लिए 7 स्टार होटल से लेकर सस्ते होटल और गेस्ट हाउसों के साथ निजी गेस्ट हाउस भी भारी संख्या में हैं. वैसे आप किसी ट्रैवल कंपनी से पैकेज भी ले सकते हैं, जो आपको 10 हजार रुपए तक मिल जाएंगे.
रेलवे ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुड़कर एप से लेकर इंटरनेट के जरिये कई तरह की सुविधाएं यात्रियों तक पहुंचाई है. लेकिन इंडियन रेलवे ने अब यात्रियों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है. एक सुविधा के रूप में रेलवे ने यात्रियों को उनकी सबसे बड़ी चिंता से दूर किया है. आइए जानते हैं क्या सुविधा दी है रेलवे ने.दरअसल रेलवे ने अब यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी देने जा रहा है. दरअसल, अगर स्टेशन या फिर ट्रेन में किसी यात्री की तबीयत बिगड़ती है तो रेलवे अब उसकी मदद करेगा. रेलवे ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए है और कई स्टेशन इस पर काम कर रहे हैं.यह ऐप एक सेलेक्टेड ट्रेन या स्टेशन को जैसे सफाई, सुविधाओं आदि के विभिन्न प्रदर्शन मानकों एनालिसिस करने में मदद करेगा जिससे उस ट्रेन या स्टेशन को और बेहतर बनाया जा सके. रेलवे ने सभी ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर अब 88 जीवनरक्षक उपकरण, दवाएं और इंजेक्शन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे परिसरों में आम तौर पर फर्स्ट एड बॉक्स मिलता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के डॉक्टरों की एक समिति गठित की थी. इसे ट्रेनों में यात्रियों को इमरजेंसी केयर उपलब्ध कराने के मुद्दे को देखने के लिए कहा गया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट में उन उपकरणों की सूची दी है जो रेलवे को उपलब्ध करानी है. यात्रियों को सुविधाएं देने की शुरुआत कर दी गर्इ है. आपको बता दें कि जयपुर-कोटा ट्रेन में दिल का दौरा पड़ने से रेलवे के एक अधिकारी की मौत हो गर्इ थी. इस बारे में एक अखबार ने खबर छापी थी. इसे लेकर जनहित याचिका दाखिल की गर्इ थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवार्इ करते हुए पैनल बनाने का निर्देश दिया था. रेलवे ने इन चिकित्सा उपकरणों में डिलीवरी किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, लैरिंगोस्कोप्स, कैथेटर, सिरिंज, टैबलेट, स्पिलिंट्स, सभी आकार-प्रकार की पट्टियां, मरहम और ऑक्सीजन डीफिब्रिलेटर्स जैसी चीजों को शामिल किया हैं. रेलवे तीन-चार लाख रुपये की कीमत वाले ऑक्सीजन डीफिब्रिलेटर को छोड़कर अन्य सभी चिकित्सा आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से पहुंचा जा रही है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
2017 Powered By Professional Worldz