वेद कुरान के ज्ञाता महज ₹11 की गुरु दक्षिणा में हजारों छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता दिला चुके पटना के नया टोला गोपाल मार्केट में अदम्या अदिति गुरुकुल चलाने वाले गुरु डॉक्टर एम रहमान धार्मिक एकता की अनूठी मिसाल है. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए डॉक्टर एम रहमान ने कहा कि भारत की आत्मा भारत के संविधान में बसती है हम लोग गंगा जमुना तहजीब के लोग हैं हमने कभी भी देश से इतर कुछ नहीं सोचा है सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है उसका हम सभी सम्मान करते हैं गुरु रहमान विगत एक सप्ताह से 50,000 से ज्यादा छात्र छात्राओं और युवाओं को यह शपथ दिला चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो उसका सम्मान करना है समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों को रोकना है और समाज में एकता बनाए रखना है.आज एक टेलीविजन शो में अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा की सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक जगहों पर भी अब इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए जो फैसला आया है वह देश हित में है और देश के नागरिक इस फैसले का स्वागत करते हैं
Your email address will not be published. Required fields are marked *
2017 Powered By Professional Worldz