पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद एवं शिक्षाविद्डाॅ 0 पद्माषा झा के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ0 पदमाषा झा का शिक्षा एवं राजनीतिके क्षेत्र में अहम योगदान था। उनके द्वारा कई कहानी संग्रह एवं कविता संग्रह भी लिखे गये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ0 पद्माषा झा के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुख हुआ है साहित्य एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों,अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
वहीं दूसरी तरफ बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने विधान परिषद की पूर्व काँग्रेस सदस्या, बिहार काँग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व उप-कुलपति मिथिला विश्वविद्यालय व बिहार विश्वविद्यालय, डॉ पद्माशा झा जी के लंबी बीमारी के बाद निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे बिहार काँग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति बताया। पद्माशा जी की ऊर्जा अपने आप में अनूठी थी। शिक्षाविद पद्माशा जी ज्ञान की भंडार थी।
बिहार काँग्रेस के प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल* जी इस खबर से स्तब्ध हो गहरा दुःख प्रकट किया तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की। पद्माशा जी काफी जीवन्त नेत्री थीं।
बिहार काँग्रेस प्रभारी सचिव द्वय राजेश लिलौठीया व वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने पद्माशा जी के निधन को काँग्रेस की एक ऊर्जावान नेता का अवसान बताया। पद्माशा जी का जगह भरना मुश्किल होगा।
बिहार काँग्रेस विधानमण्डल दल के नेता सदानंन्द सिंह व विधान परिषद दल के नेता मदन मोहन झा प्रवक्ता एच के वर्मा, बिहार काँग्रेस सेवादल अध्यक्ष अजय चौधरी, प्रवक्ता सरोज तिवारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
2017 Powered By Professional Worldz