कोई व्यक्ति किस क्षेत्र में सफल होगा और किस क्षेत्र से धन लाभ प्राप्त करेगा, इस प्रश्न का जवाब ज्योतिष से मिल सकता है। ज्योतिष के अनुसार कुंडली अध्ययन से मालूम हो सकता है कि व्यक्ति राजनीति में सफल हो पाएगा या नहीं। यहां जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. दयानंद शास्त्री के अनुसार कुंडली के लग्न के आधार पर कुछ ऐसे योग जो बताते हैं कि व्यक्ति राजनीति में नाम और पैसा कमा सकता है…
किसे कहते हैं लग्न भाव
कुंडली के पहले भाव को लग्न भाव कहा जाता है। इस भाव में जो राशि होती है, कुंडली उसी लग्न की मानी जाती है।
> मेष लग्न – इस लग्न की कुंडली हो तो इसके सूर्य, मंगल, शनि और राहु शुभ हो तो व्यक्ति राजनेता बनता है।
> वृषभ लग्न – इस लग्न की कुंडली हो तो अच्छी स्थिति का राहु राजनीति में प्रवेश दिलाता है। राहु के साथ शुक्र भी शुभ हो तो राजनीति में प्रखरता आती है।
> मिथुन लग्न – शनि, सूर्य, बुध की श्रेष्ठ स्थिति की वजह से व्यक्ति राजनीति में प्रसिद्धि पाता है। राहु और सूर्य के कारण व्यक्ति प्रखर राजनेता बनता है।
> कर्क लग्न – इस कुंडली में शनि, मंगल, राहु, सूर्य, बुध लाभ की स्थिति में हो तो राजनीति में यश मिलता है।
> सिंह लग्न – सूर्य, चंद्र, बुध, गुरु, मंगल, राहु के कारण व्यक्ति को राजनीति विरासत में मिलती है।
> कन्या लग्न – बुध के साथ सूर्य, राहु, गुरु, शनि शुभ हों तो व्यक्ति राजनीति में रुचि लेता है और सफल होता है।
> तुला लग्न – चंद्र, शनि व्यक्ति को बोलने में माहिर बनाते हैं। सूर्य, गुरु, शनि, मंगल की वजह से राजनीति में अपार सफलता पाता है।
> वृश्चिक लग्न – मंगल, गुरु, शनि, चंद्र, राहु के कारण व्यक्ति नेता बनता है।
> धनु लग्न – सूर्य, बुध, शुक्र की शुभ स्थिति के कारण व्यक्ति तकनीकी सोच के साथ राजनीति करता है।
> मकर लग्न – राहु, बुध, शुक्र के शुभ योगों से व्यक्ति राजनीति में सफल होता है।
> कुंभ लग्न – सूर्य, शुक्र, राहु की अच्छी स्थिति व्यक्ति को राजनीति में सफलता दिलाती है।
> मीन लग्न – चंद्र, शनि, मंगल, शुक्र के कारण राजनीति में सफलता मिलती है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
2017 Powered By Professional Worldz