पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ का स्थापना दिवस समारोह सह 43 वां वार्षिक सम्मेलन  आइ एम ए हॉल गांधी मैदान में आयोजित किया गया

देश

इस अवसर पर संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने बिहार राज सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया ,  निगम के रिक्त पदों को भरते हुए दैनिक कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति,  सफाई कर्मियों को राज नैतिक भागीदारी विधानसभा विधान परिषद निगम बोर्ड में सुनिश्चित करें , निजी करण ठेकेदारी प्रथा अविलंब समाप्त हो, भूमिहीन सफाई मजदूरों को आवास दिया जाय, निगम कर्मियों एवं सफाई मजदूरों को

कार्य करते अवधि में दुर्घटना से मृत्यु के उपरांत राज्य सरकार 25 लाख रुपए सहायता राशि एवं आश्रत को स्थाई नौकरी , सम्मान काम का सम्मान वेतन भुगतान , नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, एवं 5 लाख पद सृजित कर स्थाई नियुक्ति की जाय , सफाई मजदूरों को आर्थिक, समाजिक एवं सामाजिक दोहन शोषण पर रोक लगाई जाए  9 सूत्री  सर्व सम्मति से मांग किया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन मा श्री उदय नारायण चौधरी पूर्व विधान सभा, मा अली अनवर पूर्व सांसद , जदयू, मा शिव चन्द्र राम पूर्व मंत्री, अजय यादव नेता कांग्रेस पार्टी,  श्री मति अनिता अशोक महिला अध्यक्ष बिहार हम किए समारोह का अध्यक्षता डॉ संजय बाल्मीकि ने किया

संघ के महासचिव नंदकिशोर दास को फिर महासचिव बनाया गया एवं अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मीकि को अध्यक्ष पद सर्व सम्मति से चुने गए कुल 71 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति बनाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *