बिहार के 59 IPS आफस्रो ने smy से नही किया संपति का ब्योरा ,DGP ko लिखा पत्र।

आलेख विदेश

बिहार कैडर के 59 आईपीएस अफसरों ने समय से अपनी वार्षिक अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया. अब गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी

सरकार के उक्त दायित्व को नियत समय पर पूरा करने की अनिवार्यता निगरानी स्वच्छता दिए जाने की एक आवश्यक शर्त है.संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करने पर मूल्यांकन वर्ष 2021-22 कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन को विभागीय स्तर पर स्वीकार करने की कार्रवाई भी लंबित रहेगी .ऐसे में 59 आईपीएस अफसरों को विषय की गंभीरता से अवगत कराएं और वार्षिक अचल संपत्ति को अनिवार्य रूप से समर्पित करने का निर्देश दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *