एन.डी.ए. प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु बैठक

Uncategorized

फुलवारीः स्थानीय मालाकार मैरेज हॉल फुलवारी में फुलवारी प्रखंड जद (यू) अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह जी की अध्यक्षता में एनडीए के स्थानीय निकाय विधान पार्षद हेतु प्रत्याशी वाल्मीकि सिंह के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, पटना चुनाव में एनडीए कार्यकर्ता प्रत्याशी वाल्मीकि सिंह की भारी मतों से जीत दिलायें।
बैठक को संबोधित करते हुए जद (यू) के राष्ट्रीय मंत्री रविंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व होता है कि अभी से लेकर मतदान तिथि 4 अप्रैल को एक-एक मतदाता से सघन संपर्क स्थापित कर जीत का मार्ग प्रशस्त करें।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता जद (यू) डॉ0 रणबीर नंदन ने कहा कि फुलवारी में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में कुल 264 मतों में 2 जिला परिषद, 14 मुखिया, 20 पंचायत समिति, 28 नगर परिषद तथा शेष 200 वार्ड सदस्यों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मत हैं। डॉ नंदन ने एनडीए के कार्यकर्ताओं से कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि वोटर के पास जाकर नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यों को बताकर वाल्मीकि सिंह की जीत सुनिश्चित करें।
बैठक में जद(यू)के वरिष्ठ नेता मो. इरसादुल्लाह एवं आफताब आलम, भाजपा नेता रमेश यादव, अशोक सिंह, शंकर गुप्ता, देव कुमार, अभय सिंह सहित जदयू महानगर अध्यक्ष रविंद्र सिंह, शैलेंद्र मुखिया, संजय कुमार, दिवाकर, अमरेंद्र सिंह सहित सभी पंचायत से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *