पटना। राज्य में धान की खरीद के लिए 15 फरवरी तक का समय निर्धारित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इच्छुक किसानों से इसका लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब तक चार लाख पचास हजार किसानों से 32 लाख 61 हजार मीट्रिक टन रिकॉर्ड धान की खरीद हो चुकी है। बिहार में सबसे पहले पैक्स के माध्यम से धान की खरीद शुरू की गई । इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है।
मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धान खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण और सहकारिता विभाग को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि धान की खरीद में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए निरंतर निगरानी करते रहें।
लक्ष्य के अनुरूप तेजी से काम और किसानों को समय पर भुगतान करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उसना चावल की खपत अधिक है। इसके लिए उसना चावल के मिल की संख्या और बढ़ाएं। अरवा चावल मिलर्स को उसना मिल में कन्वर्ट करने के लिए प्रेरित करें।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार एवं सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने धान खरीद की जानकारी दी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह बैठक में मौजूद रहीं।