शाहाबाद ब्यूरो
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व सीनेट सदस्य अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर यूनिवर्सिटी की उच्च शैक्षणिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने की मांग की है।उन्होंने वीकेएसयू के सभी अंगीभूत एवं सम्बद्धताप्राप्त कॉलेजों सहित पीजी विभागों में छात्र छात्राओं की बायोमेट्रिक हाजरी लगाने की व्यवस्था शुरू करने की मांग की और कहा कि सभी कॉलेज और पीजी विभाग बायोमेट्रिक हाजरी के आधार पर ही 75 प्रतिशत उपस्थिति का छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट जारी करे और फिर कॉलेज और विभाग द्वारा जारी इसी सर्टिफिकेट के आधार पर छात्र छात्राओं के यूजी,पीजी,बीएड,एमबीए,एमसीए या अन्य परीक्षाओं के परीक्षा फार्म भरे जाएं।उन्होंने सभी अंगीभूत एवं सम्बद्धताप्राप्त कॉलेजों के साथ ही यूनिवर्सिटी के पीजी विभागों में कक्षाओं में सीसीटीवी लगाने की शिक्षा मंत्री से मांग की है और कहा है कि इसी सीसीटीवी के माध्यम से वर्गों में कक्षाओं के संचालन और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की निगरानी की जाय।इससे शिक्षा और परीक्षा दोनों की गुणवत्ता बनी रहेगी और निष्पक्षता भी बरकरार रहेगी।मुनुमन ने कॉलेजों की आधारभूत संरचना के विकास के लिए समुचित राशि और संसाधन मुहैय्या कराने की भी शिक्षा मंत्री से मांग की है।
इसके पूर्व भी पूर्व सीनेट सदस्य अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने बिहार के शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी और इससे सम्बद्ध अंगीभूत कॉलेजों को नैक से मान्यता दिलवाने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की थी।उन्होंने इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से भी राजभवन पटना में मुलाकात कर वीकेएसयू के शैक्षणिक विकास के लिए सुझाव दिए थे और शिक्षा एवं परीक्षा को पटरी पर लाने एवं यूनिवर्सिटी के उत्तरोत्तर विकास के लिए मांगे रखी थी।
बिहार के शिक्षा मंत्री और राज्यपाल सह कुलाधिपति ने मुनमुन को उनकी मांगों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस बीच पूर्व सीनेट सदस्य मुनमुन ने दूरभाष पर बताया कि वे लगातार वीकेएसयू के शैक्षणिक विकास एवं इस विश्वविद्यालय को राज्य के टॉप विश्वविद्यालय की श्रेणी में पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए समय समय पर सरकार एवं राजभवन के संपर्क में हैं।यूनिवर्सिटी के सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास के लिए हर एक महत्वपूर्ण सुझाव वे लगातार राज्य सरकार एवं राजभवन को दे रहे हैं।