THE INK- DESK- पूरा भारत दीपों का त्योहार दीपावली मना रहा है जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने कहा कि बिहार वासियों को मेरे तरफ से दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
वही पंकज रंजन ने अपने पिताजी को याद करते हुए आगे कहा कि दिवाली का त्योहार दीपों से मनाएं पटाखे को ना जलाएं प्रदूषण से बच्चे और सुरक्षित रहें।
आपको बताने की पंकज रंजन हमेशा से ही समाजसेवी के जाने जाते हैं कुछ बाहर समाज को हमेशा आगे ले जाने के लिए सोचते रहते हैं जातियों में भी कुशवाहा समाज को ऊंचा दर्जा मिले जिनको लेकर हमेशा वह जंग लड़ते रहते हैं।