“महिला सुरक्षा” एवं “Emergencies in Prison Management” विषय पर अभियोजन एवं कारा पदाधिकारियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Uncategorized

हाजीपुर: बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर, वैशाली के प्रशासनिक भवन स्थित दशरथ मांझी सभागार (ऑडिटोरियम) में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो BPR&D, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित “महिला सुरक्षा” एवं “Emergencies in Prison Management” विषय पर अभियोजन एवं कारा पदाधिकारियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बन्दना प्रेयषी भा०प्र० से०, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना एवं प्रभुनाथ सिंह निदेशक, अभियोजन निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बिहार अभियोजन सेवा के 25 पदाधिकारी, बिहार कारा सेवा के 25 पदाधिकारी तथा अन्य राज्यों से कारा सेवा के प्रतिभागी उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सभागार में आगमन के पश्चात् निदेशक, BICA द्वारा मुख्य अतिथि एवं निदेशक, अभियोजन को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया। स्वागत संबोधन करते हुए नीरज कुमार झा निदेशक, BICA ने BPR&D, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दोनों पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि बन्दना प्रेयसी भा०प्र०से०, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना का इस कार्यक्रम में आतिथ्य स्वीकार करने हेतु कोटिश धन्यवाद दिया एवं प्रभुनाथ सिंह, निदेशक, अभियोजन निदेशालय, बिहार, पटना तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्होंने मुख्य अतिथि महोदया का संस्थान में आगमन को सुखद संयोग बताया BICA के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुये उन्होंने मुख्य अतिथि को “BICA के बढ़ते कदम” से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि BPR&D नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष BICA को 12 कोर्स उपलब्ध कराया गया है जो अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है। BPR&D द्वारा बताया गया कि BICA द्वारा सदैव निर्धारित समय सीमा में कोर्सों का संचालन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों पाँचदिवसीय कोर्स को क्रमशः 18 एवं 19 सेशन में समाविष्ट किया गया है।

इस अवसर पर प्रभुनाथ सिंह, निदेशक, अभियोजन निदेशालय, बिहार, पटना ने उपस्थित मचासीन पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुये कहा कि BPR&D नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सुरक्षा तथा “Emergencies in Prison Management” विषय पर प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान में अत्यधिक प्रासंगिक है क्योंकि दिन-प्रतिदिन सरकार महिलाओं को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु विशेष योजनाएँ तथा न्यायालय भी अपने निर्णयों द्वारा महिलाओं के प्रति खासकर पीड़िता के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बन्दना प्रेयषी, भा०प्र० से० सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना ने सर्वप्रथम आमंत्रित किये जाने हेतु BICA का धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों तथा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों के Course Module की विशेष सराहना की। उन्होनें सत्र में लिये जाने वाले टॉपिक्स पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये प्रतिभागियों से कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज BPR&D नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित महिला सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण कराये जाने के उद्देश्य के बारे बताते हुये कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जरूरी है। प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को अपने कर्तव्य के प्रति और भी संवेदनशील बनाता है उन घटनाओं की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने महिला भ्रूण हत्या, महिलाओं की अवस्था, पुरूषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुये महिलाओं पर होने वाले अत्याचार से रोकथाम हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सरकारी क्रियाकलापों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने PCPND Act, महिला ट्रैफिकिंग बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु हल्पलाईन नं0-181 का जिक्र करते हुये बताया कि इससे अत्यधिक सहायता मिलती है। सतत् प्रयास करते हुये विभिन्न कार्यक्रमों इत्यादि के माध्यम से इसमें सुधार लाया जा सकता है। इसी प्रकार BPR&D द्वारा प्रायोजित Prison officers कोर्स पर उन्होंने बताया कि यह एक चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो पूर्व के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों से भिन्न है। इस प्रशिक्षण सत्र में विषयवार सभी अपेक्षित विषयों का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारा के कर्मियों को आपातकालीन स्थितियों में व्यवस्थित तैयारी एवं सक्षम रूप से प्रशिक्षित करना है। उन्होंने काराओं में संसीगित महिलाओं के पुर्नवास हेतु आवश्यक प्रयास किये जाने के बारे में कहा जिससे कारा से निकलने के बाद मुख्य धारा से जुड़ने में उन्हें मदद मिल सके। साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि आपकी छवि आचरण ऐसा होना चाहिये ताकि लोगों में आपकी छवि उत्सर्जित हो सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को निदेशक, BICA द्वारा सप्रेम प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र विशेष कार्य पदाधिकारी, BICA द्वारा भेंट की गई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन अंकिता कुमारी प्रोबेशन पदाधिकारी, BICA, हाजीपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जयालक्ष्मी शिवम विशेष कार्य पदाधिकारी BICA ने कहा की आज मुख्य अतिथि बन्दना प्रेयषी भा०प्र०से० मुख्य अतिथि, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना की गरिमामयी उपस्थिति से BICA को नया आयाम मिला है, आपकी उपस्थिति से हम सब काफी उत्साहित हैं। संस्थान पुनः आपकी उपस्थिति का आकांक्षी है। उन्होंने निदेशक, अभियोजन, संस्थान के निदेशक, उपनिदेशक अभियोजन कोषांग, उपनिदेशक, BICA, सहायक निदेशक, अभियोजन कोषांग सहायक अभियोजन पदाधिकारी, प्रोबेशन पदाधिकारी एवं सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर रवि कान्त देव, उपनिदेशक, अभियोजन कोषांग BICA, ज्ञानिता गौरव, उपनिदेशक,BICA अमित कुमार, सहायक निदेशक अभियोजन कोषांग अभय कुमार सिंह सहायक अभियोजन पदाधिकारी.BICA हाजीपुर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *