26 की उम्र तक पता नहीं था पैड कैसे इस्तेमाल करें; फिर खोली नो टेंशन की फैक्ट्री, अब बांट रहीं सेहत

Uncategorized

2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ने पैडमैन से तो मिलवाया, लेकिन क्या आपने पैडवुमन के बारे में सुना है। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले के मेहरा गांव की रहने वाली माया विश्वकर्मा पैडवुमन ऑफ इंडिया के नाम से भी मशहूर हैं। 26 साल की उम्र तक सैनिटरी पैड के उपयोग से अनजान रहीं माया अब देशभर के ग्रामीण इलाकों में पीरियड्स पर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए माया ने कैलिफोर्निया में मिली नौकरी तक छोड़ दी। 2016 में अपने NGO की शुरुआत करने के बाद से माया अब तक कई महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना चुकी हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में माया ने अपने दिलचस्प और प्रेरक सफर को साझा किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *