बहियारा सोन हादसा: भोजपुर में सेल्फी लेने के दौरान सोन की तेज धार में बह गई पांच लड़कियां

Uncategorized

डॉ. सुरेन्द्र सागर,आरा
भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड स्थित चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में बहियारा पथरिया घाट पर जितिया पर्व के दिन स्नान करने गई एक नवविवाहिता समेत चार लड़कियां सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से सोन की तेज धार में बह गई।यह घटना तब घटी जब सोन नदी के किनारे एक साथ खड़ी होकर सभी लड़कियां मोबाइल से सेल्फी ले रही थी कि अचानक सभी का पैर फिसला और सोन नदी में गिर पड़ी। एक दूसरे को बचाने के क्रम में एक एक कर सभी सोन की तेज धार में बह गई।देखते ही देखते चारो तरफ चीख पुकार मच गई और सोन नदी के घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।इस घटना ने चारों तरफ सनसनी फैला दिया है।
घटना की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई और सूचना मिलते ही चांदी थाना की पुलिस और प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल की तरफ कूच कर गई। सोन नदी में उतरी एसडीआरएफ की टीम को अंधेरा हो जाने की वजह से सफलता नही मिल सकी है और शवों को छः घण्टे बीतने के बाद भी अब तक बरामद नही किया जा सका है।
सोन नदी में डूबी एक नवविवाहिता समेत चार बच्चियों में चांदी निवासी ददन राय की 20 वर्षीय विवाहित बेटी अनिता कुमारी, ददन राय के रिश्तेदार एवं उदवंतनगर निवासी दशरथ राय की 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, देवेंद्र वर्मा की 19 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, चितरंजन वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी और 15 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी शामिल हैं।
सोन में डूबी लड़कियों में दो सगी बहनें भी हैं। अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हो सका है। इस दर्दनाक घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *