THE INK DESK PATNA- छठ का महाछठा चार दिनों का या महापर्व भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है आपको बता दे की नहाए खाए के बाद करना करना के बाद आज पहली अर्घ्य क्या देते हुए डूबते हुए भगवान भास्कर की पूजा की जाती है।
इस छठ महापर्व को लेकर छठवर्ती निर्जला उपवास करती है उसके बाद सुबह-सुबह उगते हुए सूर्य भगवान को यानी भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है।
वही आपको बता दे की बिशनपुर पकड़ी के निवासी हरिशंकर ने बताया कि लंबे समय से हमारे घर में छठ महापर्व मनाया जाता है हमारी पत्नी छठवर्ती के रूप में निर्जला उपवास करती है तमाम भारत वर्ष और बिहार वासियों को छठ महापौर को लेकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया उन्होंने कहा कि पूरा बिहार खुशी से रहे भारत में उत्साह का लहर है।