शाहाबाद ब्यूरो
भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा द्वारा देश के किसानों को पारंपरिक खेती की बजाय अत्याधुनिक एवं उत्तम खेती के रास्ते आय में भारी वृद्धि कर समृद्धि और संपन्नता की नई कहानी लिखने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इसी कड़ी में किसानों के लिए देश के विभिन्न राज्यों में समय समय पर प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कराकर कृषि क्रांति की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के कुशल नेतृत्व में संचालित आद्या ऑर्गेनीक और अवसर ट्रस्ट के संयुक्त बैनरतले आगामी 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड स्थित बहियारा गांव के ऑर्गेनीक एग्रीकल्चर फार्म यज्ञानन्द बाग में गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी का पंच महाभूत ज्ञान आधारित छः दिवसीय टीसीबीटी प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण शिविर किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार झारखण्ड के अलावे और भी कई राज्यों से किसान गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी के पंच महाभूत ज्ञान आधारित टीसीबीटी प्राकृतिक खेती के गुर सीखने बहियारा पहुंचेंगे।
प्रशिक्षण शिविर को लेकर भोजपुर के बहियारा गांव में तैयारियां तेज कर दी गई है।आद्या ऑर्गेनीक और अवसर ट्रस्ट के संयुक्त मार्गदर्शन में किसानों के प्रशिक्षण को लेकर तैयारियां जोरों पर है।किसानों के छः दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कुल 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
किसानों को प्रशिक्षण शिविर तक पहुंचने के लिए कोइलवर स्टेशन से पांच किलोमीटर और आरा स्टेशन से ग्यारह किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण को लेकर चयनित स्थल बहियारा गांव कोइलवर चांदी आरा मार्ग पर चांदी से पहले है जबकि आरा जमीरा चांदी कोइलवर मार्ग पर चांदी से आगे है।
कोइलवर और आरा दोनों स्टेशनों से सड़क मार्ग के द्वारा बहियारा गांव पहुंचने का आसान मार्ग उपलब्ध है।