दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को 12वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। लालू राजद अध्यक्ष चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन के साथ इसी दिन वे निर्विरोध निर्वाचित होगे। 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
लालू प्रसाद यादव एक भारतीय राजनेता हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर भारतीय राजनीति में अपनी एक पहचान बनाई है। लालू ने कई सारे अहम पदों पर कार्य भी किया हुआ है और इनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल है और ये इस पार्टी के अध्यक्ष और फाउंडर भी हैं। साथ ही ये बिहार के पूर्व चीफ मिनिस्टर, पूर्व रेलवे मंत्री और लोकसभा के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद यादव के अलावा इनकी पत्नी और बच्चे भी राजनीति से जुड़े हुए हैं। इनकी पत्नी भी बिहार की सीएम रह चुकी हैं और इनके दोनों बेटों में तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री तो तेजप्रताप पर्यावरण मंत्री हैं।
• लालू प्रसाद यादव का 1948 में फुलवारिया गांव में जन्म हुआ
• लालू के पिता कुंदन राय बेहद ही गरीब किसान थे
• मां का नाम मराचिया देवी थीं
• लालू अपने माता पिता की कुल छह संतानों में से दूसरी नंबर की संतान है
• लालू प्रसाद यादव 1973 में राबड़ी देवी के साथ विवाह हुआ, इनके 9 बच्चे हैं
• बैचलर ऑफ लॉ और पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है लालू ने
• लालू ने पटना के बिहार वेटरनरी कॉलेज में क्लर्क के रुप में कार्य किया
• इसी कॉलेज में लालू के बड़े भाई भी चपरासी हुआ करते थे
• 1970 में लालू पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन का महासचिव बनने
• 1974 में जेपी आंदोलन के नायक बने
• 6 वीं लोकसभा के लिए 1977 में 29 वर्ष की उम्र में एमपी बने
• 1979 में लालू प्रसाद यादव ने जनता पार्टी को छोड़ दिया था
• 1980 में विधायक के रुप में चुन लिए गए
• 1990 से 1997 में लालू बिहार स्टेट के मुख्यमंत्री बने
• 1998 में 12 वीं लोकसभा के लिए लालू ने मधेपुरा से चुनाव जीते
• 2002 में लालू राज्यसभा सदस्य बने
• 2004 में लालू प्रसाद रेल मंत्री बनकर चर्चा में आए
• 2005 में लालू ने राबड़ी को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया