मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग
पटना, 14.01.2024
भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल को विगत 12 जनवरी की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि के करीब 10 बजे मोबाइल पर कॉल कर राममंदिर का समर्थन करने पर नतीजा भुगतने की धमकी दी। इस संबंध में रविवार को दानिश इकबाल ने कोतवाली थाना, पटना में एक लिखित एफआईआर दर्ज करा कर कॉल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे सजा दिलाने की मांग की है।
श्री दानिश इकबाल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि विगत 12 जनवरी की रात्रि करीब 10 बजे उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम बताते हुए उन्हें अनाप-शनाप बकते हुए गाली-गलौज करने लगा। उसने धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा उड़ों नहीं, नतीजे भुगतने होंगे। साथ ही यह भी कहा कि सम्राट चौधरी के संग रहते हो कोई बचायेगा नहीं, दौड़ा-दौड़ा कर पिटेंगे।
श्री इकबाल ने थानाध्यक्ष से आग्रह किया है कि उनकी शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर धमकी देने वालों को सजा दिलाएं ताकि उनकी जानमाल की रक्षा हो सकें।