पटना: पर्यावरण के प्रति बच्चों की जागरूकता बढ़े इसको लेकर कदमकुआं स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती समिति द्वारा संचालित विद्यालय की तरफ से बागवानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वर्ग 4 से दशम वर्ग तक के 100 भैया बहनों ने भाग लिए। सभी भैया-बहन से पौधे के नाम, महत्व, रख रखाव तथा उसकी स्थिति और गमले की स्थिति पर पूछे गए प्रश्न और उसके जवाब दिए गए। इस मौके पर विद्या भारती की उपाध्यक्ष ,सचिव,आयुर्वेदिक महाविद्यालय कदमकुआं के डॉक्टर निर्णायक भूमिका में मौजूद रहे। वहीं विद्यालय प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह बागवानी प्रतियोगिता को वातावरण में मौजूद शुद्धता को स्वस्थ बनाना तथा शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन को सम्मान देना सिखाता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह-सचिव डॉ.गुरुशरण पाल, प्रदेश कार्यालय प्रमुख रामचन्द्र आर्य , विद्यालय से जुड़े अभिभावक डॉ.दिनेश कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह तथा विद्यालय के समस्त आचार्य जी और दीदी जी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य जी के द्वारा भैया- बहनों से बागवानी से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं भैया-बहनों का उचित मार्गदर्शन किया गया।