पटनाः पटना नगर निगम की लोकप्रिय प्रत्याशी एवं भाजपा की पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुसुमलता वर्मा जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों—पुरुषों एवं महिलाओं—के साथ जनसुराज पार्टी की विचारधारा एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर, पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की उपस्थिति में जनसुराज का आधिकारिक सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर कुसुमलता वर्मा जी ने कहा,”मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं जनसुराज की कसौटी पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगी। जनता का जो समर्थन मुझे पहले प्राप्त हुआ, वह अब और बढ़ेगा। मैं निरंतर क्षेत्र में जाकर जनसुराज की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करूंगी।”
उनके पति सुजीत कुमार वर्मा जी, जो पिछले 30-35 वर्षों से सामाजिक सेवा में सक्रिय हैं, के साथ-साथ दीघा विधानसभा की जनता ने भी उन्हें पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया है। जिस प्रकार मेयर चुनाव में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला था, उसी तरह अब दीघा विधानसभा में भी जनता का विश्वास उनके साथ है।
जनता को विश्वास है कि कुसुमलता वर्मा जी दीघा विधानसभा की सशक्त आवाज बनेंगी और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उनके जनसुराज में शामिल होने से क्षेत्र में भारी उत्साह देखा गया, जहाँ सभी जाति, वर्ग और उम्र के लोग उनके समर्थन में एकजुट नजर आए।
जनसुराज में उनकी यह नई शुरुआत निश्चित रूप से एक सकारात्मक बदलाव लाएगी और दीघा विधानसभा में एक सशक्त जनप्रतिनिधि के रूप में जनता को नई उम्मीद देगी।