आज बिहार की राजनीति में फिर एक नया मोड़ आया एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया है, अब सिर्फ औपचारिक एलान होना बाकी रह गया है। बताते चलें कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई जेडीयू की बैठक में इस बात पर मुहर लगी है। कि अब जेडीयू बीजेपी के साथ बिहार में नहीं रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी देर बाद ही सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। जिसके बाद नई सरकार के गठन की कवायत शुरू हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि जीतन राम मांझी भी अपने पार्टी के सभी विधायकों के साथ पटना के कार्यालय पर बैठक कर रहे हैं।
वही कांग्रेश और आरजेडी के साथ नीतीश कुमार की नई मंत्रिमंडल का गठन होगा। कांग्रेस पार्टी से बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी हो सकते हैं मंत्री सूत्र इसके साथ ही बिहार में बीजेपी विपक्ष की भूमिका में होगी। अब देखने वाली यह बात हो रही है, कि क्या बीजेपी का साथ लोजपा रामविलास पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान देंगे।