पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने त्रिवेन्द्रम में राज्यपाल से की मुलाकात तो कन्याकुमारी में इंटरनेशनल समिट का किया नोट एड्रेस

देश


-डॉ. सुरेन्द्र सागर
पटनाः भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य,पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा दक्षिण भारत के केरला और तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर रविवार को त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे से मुम्बई वापस लौट गए हैं।
पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की केरला के त्रिवेन्द्रम और तमिलनाडु के कन्याकुमारी की दो दिवसीय यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक और यादगार रही है।
पूर्व राज्यसभा सांसद आरके जैसे ही केरल पहुंचे और त्रिवेन्द्रम में उनके होटल में रुकने की खबर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मिली उन्होंने तुरन्त श्री सिन्हा को फोन किया और राजभवन आमंत्रित किया।सुबह सुबह त्रिवेन्द्रम से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकलने के कार्यक्रम को कुछ घण्टो के लिए आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राजभवन पहुंच कर अपने अत्यंत निकटतम और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से आत्मीय मुलाकात की।दोनों ने एक साथ जलपान किया,कई अंतरंग मुद्दों पर चर्चा की और फिर वे त्रिवेन्द्रम से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकले।केरल के राज्यपाल ने पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से आग्रह किया कि वे जब भी केरल आएं तो होटल में ठहरने की बजाय राजभवन में ठहरें।पूर्व सांसद ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आश्वस्त किया कि आगे से ऐसा ही होगा।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच कर पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द केंद्र के विशाल हॉल में आयोजित तीन दिवसीय आयुष इंटरनेशनल समिट में हिस्सा लेते हुए समिट का नोट एड्रेस किया।
कन्याकुमारी में चल रहे तीन दिवसीय आयुष इंटरनेशनल समिट को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने आयुष चिकित्सकों से अपील की कि वे रोगों के उपचार की त्वरित चिकित्सा करने के साथ साथ अपने नतीजों को विष रहित भोजन की सलाह देकर ऐसा वातावरण तैयार करें कि ज्यादातर रोग ही न हो।
उन्होंने कहा कि खानपान और जीवन शैली को परिवर्तित करके ज़्यादातर रोगों से बचा जा सकता है ।
उन्होंने आयुष इंटरनेशनल समिट में शामिल आयुष चिकित्सको से लोगो को मोटे अनाज वर्ष – 2023 में गेहूँ और चावल की जगह मोटे पारंपरिक अनाजों के सेवन की सलाह देने की अपील की,जिससे आम जनों का स्वास्थ भी ठीक रहेगा और गरीब किसान भी समृद्ध होंगे।
इस तरह पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने जहां केरल के राज्यपाल से उनके आमन्त्रण पर राजभवन पहुंचकर आत्मीय मुलाकात और जलपान के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की तो वहीं कन्याकुमारी में आयुष इंटरनेशनल समिट में नोट एड्रेस के दौरान आयुष चिकित्सको से रोगों के इलाज के साथ साथ स्वदेशी खान पान,प्राचीन तौर तरीकों को अपनाने,देशी गायों के संरक्षण और संवर्द्धन कर स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की दो दिवसीय केरल और कन्याकुमारी की यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक और यादगार रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *