सबके सहयोग से खत्म होगा फाईलेरिया: DMO

देश


गोपालगंज: 10 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलने सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी ने जिला सभागार में स्वयं दवा खा कर किया है। स्वास्थ्य विभाग के फैलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम के तहत सभी योग्य लोगों को फाईलेरिया से बचाव की दवा खानी है।
जिला पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी के मुताबिक इस बार 31 लाख 61 हजार लोगों को फाईलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए डीए की 1321 टीम घर घर जाकर योग्य लोगों को दवा अपने सामने खिलायेंगी। जिले में रैपिड रिस्पांस की 22 टीम भी तैनात है जो किसी भी मेडिकल सपोर्ट के लिए क्षेत्र में मौजूद है।
वही जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि फाईलेरिया से बचाव की यह दवा खाकर आप खुद को और अपनों को सुरक्षित कर सकते हैं। यह दवा तीन लोगों को नहीं खानी है जिसमे दो साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती माताएँ और असाध्य रोग से पीड़ित शामिल हैं। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद एसीएमओ के के मिश्रा डीपीएम धीरज कुमार वीडीसीओ प्रशांत कुमार, विपिन कुमार वीबीडीसी अमित कुमार पीसीआई के आर एम सी बच्चु आलम, डीसी तरुण केयर DTL अभिनव कुमार, डीपीओ आनन्द कश्यप CFAR की डीसी नेहा कुमारी मौजूद रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *