उपेंद्र कुशवाहा के बेटे ब्राह्मण लड़की को दिल दे बैठे थे, जींस शर्ट में शपथ लेकर चर्चा में आए, IAS की बेटी उनकी सादगी की फैन हो गई थीं

Uncategorized

THE INK DESK- नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश काफी चर्चा में है आपको बता दे कि दीपक प्रकाश ना तो एमएलए हैं नहीं एमएलसी है राजनीति में उनकी एंट्री की शुरुआत अपनी मां स्नेहलता के प्रचार के साथ हुआ।

आपको बता दे की दीपक प्रकाश नीतीश सरकार यानी एनडीए में मंत्री पद भी इन्हें दिया गया है सासाराम सीट से दीपक की मां स्नेह लता 25000 प्लस वोटो से चुनाव जीती है।

वही सासू मां स्नेह लता के प्रचार में बहू साक्षी मिश्रा भी काफी सक्रिय रहे फेसबुक पर उनकी पोस्ट में परिवार और सामाजिक मुद्दे पर प्रमुख देखे गए थे।

आपको बता दे की शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा दीपक प्रकाश यानी उपेंद्र कुशवाहा के बेटे काफी चर्चा में रहे वजह यह रही की एक तो बिना चुनाव लड़े उन्हें मंत्री बनाया गया साथी उनके जींस ओपन शर्ट पहनकर शपथ लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आप काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि दीपक प्रकाश ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पटना में पूरी की थी इसके बाद 2011 में MIT मणिपुर से कंप्यूटर साइंस में BE क्रांतिकारी हासिल किया दीपक ने पत्नी साक्षी मिश्रा से लव मैरिज किया है।

बताया जाता साक्षी ब्राह्मण परिवार से आती है दीपक कुशवाहा समाज से आते हैं शादी के बाद साक्षी अपना नाम साक्षी मिश्रा कुशवाहा लिखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *