बिहार सरकार के खेल मंत्री बनाए जाने पर सुश्री श्रेयसी सिंह को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने दी बधाई

Uncategorized

THE INK DESK- आज सुश्री श्रेयसी सिंह जी को खेल मंत्री बनने पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के नेतृत्व में बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

उक्त अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि नव मनोनीत खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह जी के कार्यकाल में खेल मंत्रालय बिहार के खिलाड़ियों के हित में कार्य करेगी । साथ ही साथ श्री राजू ने कहा कि श्रेयषी जी स्वयं खिलाड़ी है तो वो खिलाड़ियों के हित में निरंतर कार्य करेंगी और बिहार में जल्द से जल्द खेल आयोग के गठन एवं खिलाड़ियों के उत्थान हेतु खेल ग्राउंड के सौंदर्यीकरण एवं खिलाड़ियों के जरूरत को ध्यान में रख कर उनके हित में कार्य करेंगी । जिससे बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढे और वो अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन कर सकें।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश कुमार, धीरेन्द्र सिन्हा, राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान,जय प्रकाश मेहता, विकास कुमार गोल्डी, वर्षा पाण्डेय, कंचन, ज्योति गुप्ता, रेणु कुमारी, विकास सिंह, कुंदन कुमार, अजय मुन्ना शामिल रहे ।

(सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू”)
प्रदेश संयोजक
क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश
मो. : 9801462092 /9334683506

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *