चयन समिति कराकर तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज आरा रचने जा रहा इतिहास, डॉ. अजय कुमार सिंह और प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह की पहल अन्य कॉलेजों के लिए बनेगा नजीर

Uncategorized

आरा.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने वीकेएसयू के संबद्धताप्राप्त डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों के चयन समिति से चयन कराने की ऐतिहासिक पहल शुरू की है. सबसे पहले आरा शहरी क्षेत्र के तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय में चयन समिति गठित करते हुए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है. कुलपति प्रो. चतुर्वेदी की यह पहल आने वाले दिनों में वीकेएसयू के अन्य संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए नजीर बनेगा. कुलपति ने वीकेएसयू के संबद्ध डिग्री कॉलेजों में चयन समिति कराने की शुरुआत करके उच्च शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह पारदर्शी बनाने की कोशिश की है. वीकेएसयू के पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह को चयन समिति की प्रक्रिया पूरी कराने की अहम जिम्मेदारी देकर कुलपति ने उनकी कार्यकुशलता का लोहा मनवा दिया है. प्रो. डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कुलसचिव के पद पर रहते वीकेएसयू के सम्पूर्ण एवं सर्वाँगीण विकास को लेकर कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं. उनके कुलसचिव रहते विश्वविद्यालय के विकास को नई उड़ान मिली और यह विश्वविद्यालय अपने कई कॉलेजों को ऑल इण्डिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के पोर्टल से अंगिभूत कॉलेजों को जोड़ने में सफल रहा, वहीं प्रो. डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह का कार्यकाल जीरो माइल स्थित नूतन परिसर के विकास का नया रोडमैप तैयार करने में भी सफल रहा. विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर का नया प्रशासनिक भवन मिल गया जो आने वाली कई पीढ़ीयों के लिए शानदार उपहार साबित होगा. कुलसचिव के पद पर रहने के दौरान प्रो. डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने वीकेएसयू के विकास को लेकर जो सपने देखे और उस पर कार्य प्रारम्भ किया उसका परिणाम है कि आज विवि के नूतन परिसर में उच्च शिक्षा का परचम लहरा रहा है. वीकेएसयू के कुलपति प्रो. डॉ.शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का कार्यकाल सुनहरा रहा है. कुलसचिव प्रो. डॉ.
धीरेन्द्र कुमार सिंह का रचनात्मक सहयोग हमेशा उन्हें मिलता रहा है. अब तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा जैसे प्रतिष्ठित संबद्ध डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की चयन समिति की प्रक्रिया को पूरी कराने में जुटे प्रो. डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने में जुटे हैं. उनका यह कार्य सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए उदाहरण बनने जा रहा है. आने वाले दिनों में अन्य सम्बद्ध डिग्री कॉलेज इस चयन समिति की प्रक्रिया का अनुसरण करेंगे.बता दें कि
तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा के शासी निकाय के सचिव और चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने शासी निकाय की बैठक में यह निर्णय लिया कि महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की चयन समिति करा ली जाय. सचिव की इस पहल को विश्वविद्यालय के कुलपति और अधिकारियों का साथ मिला और यह प्रक्रिया शुरू हो गई. इस चयन समिति के बाद तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा जहां वीकेएसयू के अन्य संबद्ध डिग्री कॉलेजों की चयन समिति के मामले में नंबर वन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा तो वहीं कॉलेज के सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह की ख्याति और कीर्ति उच्च शिक्षा जगत में दूर दूर तक फैल जाएगी. इस चयन समिति की प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए डॉ. अजय कुमार सिंह ने बड़े ही व्यवस्थित ढंग से शिक्षाविदों की एक टीम बनाई. शिक्षाविद प्रोफेसर राणा संतोष सिंह एवं सत्यदेव सिंह ने शिक्षकों को एक एक कदम पर मार्गदर्शन दिया और सभी आवश्यक कागजातों को व्यवस्थित कराने के साथ ही दिन रात मेहनत की.कार्यालय की ओर से सुनील कुमार सिंह और प्रो. डॉ.उमेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ नेहरू जी जैसे लोगों ने दिन रात एक किया. नतीजा हुआ कि तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा आज उच्च शिक्षा जगत में नया इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ चला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *