बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए वरदान बन रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : प्रो रणबीर नंदन

Uncategorized


पटना: बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद प्रो रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 में एनडीए की सरकार बनने के साथ हैं बिजली उपभोक्ताओं को हमेशा कई तरह का वरदान के रूप में सुविधा मिल रही हैं। बिहार में जहां तक बिजली के खपत में 10 गुना वृद्धि हुई है वही सरकार के प्रयास से हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है। डॉ नंदन मंगलवार को गर्दनीबाग विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम के तहत व्हाइट पैलेस सभागार में बतौर मुख्य अतिथि हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की विधान परिषद के सदस्य होने के नाते उन्होंने लगातार 6 साल तक बिजली विभाग के बजट पर चर्चा में भाग लेकर बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को सदन में उठाया था। उन्होंने कहा कि 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंच गई और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने पर बिजली के क्षेत्र में तरह-तरह का विकास हुआ। इस योजना के तहत बिहार के एक करोड़ 40 लाख ग्रामीण उपभोक्ता एवं 49 लाख शहरी उपभोक्ताओं के साथ-साथ कुल एक करोड़ 89 लाखों उपयोगकर्ताओं को जुलाई महीने के बिजली बिल में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और इसके अलावा 125 यूनिट के बाद जो उपभोक्ता जिस श्रेणी के उपभोक्ता हैं उन्हें उनके अनुसार बिजली रियायत दर पर मिलेगी। उन्होंने कहा 2005 के पहले जहां लगभग 715 मेगावाट बिजली का खपत था वहीं अब लगभग 6800 मेगावाट बिजली की खपत बिहार में हो रही है। उन्होंने कहा एक समय था जब गर्दनीबाग प्रमंडल में अच्छे बिजली मिस्त्री वहां और सीढ़ी तक की व्यवस्था नहीं थी बिजली काटने पर मिस्त्री को सचिवालय प्रमंडल से बुलाकर लाना पड़ता था। आज वैसे स्थिति नहीं है अब बिजली हल्की से भी बाधित होती है तो एक कॉल पर मिस्त्री आ जाते हैं यह बिहार के विकासशील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। इस क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। दोनों नेता जीवन जीने के सभी साधन जो एक आदमी को चाहिए जैसे सड़क बिजली विद्यालय, पीने का पानी, अस्पताल ,सहित सभी क्षेत्रों में ध्यान दे रहे हैं। डॉ नंदन ने कहा की इतनी सुविधाओं के बाद अब आपका समय है की आप लोग इनके लिए बिहार में फिर से एनडीए सरकार लाने के लिए पूरी ताकत के साथ संकल्पित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *