डुमरांव: कैंब्रिज स्कूल डुमराँव के बच्चों ने बहुत ही शानदार और आकर्षक ढंग से विद्यालय में ‘लोकल फार वोकल और करके सीखो’ थीम पर आधरित विज्ञान प्रदर्शनी मेला का अयोजन किया गया। जहां विभिन्न प्रकार के आधुनिक व स्वदेशी तकनीक पर तैयार मॉडल और प्रोजेक्ट के महत्व को बताया गया।
इस तरह विद्यालय के छात्र अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तीव्र बुद्धिमता से जटिल संरचना पर आधारित संयंत्र के बेहतर तकनीक के जरिए आसान तरीके से मॉडल प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल द्वारा किए जा रहे इस नवाचार आधुनिक वैज्ञानिक प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। प्रदर्शनी की शुरुआत करते हुए विद्यालय के चेयरमैन टीएन चौबे ने कहा की इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सीबीएसई की बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘लोकल फॉर वोकल और करके सीखो’थीम पर किया गया।
बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जा रहा है। वहीं प्राचार्य राजीव प्रधान ने कहा कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
आधुनिक एवं नवचारिक मॉडल प्रस्तुत करने वालों में देवांशु प्रकाश,कन्हैया गोस्वामी, सत्यम,उत्कृष,आदृति कुमारी, नयसा, सिदार्थ,अंश राज सिंह, पवन कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार सिंह, अमित राय, अभिनव सैनी, कुनाल पाण्डेय, शिवम् ओझा, वैभव राज, अनिरुद्ध सागर, सत्यम सिंह, अनुप, अनमोल राज वत्स, सिद्धार्थ कुमार, देवराज सिंह, सुहानी श्रीवास्तव आदि रही। वही प्राचार्य राजीव प्रधान ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।