पटनाः दिल्ली से पटना आ रही गोएयर की फ्लाइट पटना में लैंडिंग नहीं कर सकी। इसके पीछे वजह है कि इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। बताया जा रहा है कि गोएयर की G8131 फ्लाइट में यह खराबी आई है जिसके चलते वो दोपहर के 1.50 बजे पर पटना पहुंचने के बावजूद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। कैप्टन ने विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने से इनकार कर दिया जिससे फ्लाइट को वापस दिल्ली की ओर मोड़ लिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों को शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें अब दूसरी फ्लाइट से पटना भेजने की व्यवस्था की गई। ज्ञात हो कि पिछले 15 दिन में पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली या लैंड करने वाले किसी विमान में तीसरी बार तकनीकी खराबी सामने आई है। यह जांच का विषय बन जाता है कि आखिर इतनी त्रुटियां क्यों देखी जा रही है।