गोपालगंजःफाइलेरिया उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,सर्वजन दवा सेवन की 10 से होगी शुरुआत

देश

गोपालगंजः जिलाधिकारी डा.नवलकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य सर्वजन दवा सेवन यानी एमडीए और जिले के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इसे सफल बनाने के लिए किया गया। यह बैठक सीविल सर्जन डा.बिरेंद्र प्रसाद के साथ साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें। इस बैठक में जिलाधिकारी ने एमडीए को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिये।
एमडीए क्या है
फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत एक अभियान की तरह करता है जिसका मकसद फाइलेरिया से बचाव है। एमडीए के माध्यम से दो साल से उपर के सभी लोगों को दवा खिलाया जाता है। इस बार एमडीए यानी सर्वजन दवा सेवन की शुरुआत 10 फरवरी से हो रहा है।
दवा कौन खायेगा ?
दो साल से उपर के सभी लोग फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खायेंग। दवा स्वास्थ्यकर्मी के सामने खानी है। दवा भरपेट भोजन के बाद ही खानी होती है।।
दवा कौन नहीं खायेगा ?
दो साल से कम उम्र के बच्चे, असाध्य रोग से पीडित मरीज और गर्भवती महिलाएं दवाएं नहीं खायेंगी। यह दवा फाइलेरिया से बचाव के लिए है। क्योंकि क्यूलेक्स मच्छड़ के काटने के बाद फाइलेरिया होने में पांच से दस साल लगता है। ऐसे में बचाव के लिए दवा खानी जरुरी है। दवा नहीं खाना अपना और अपने लोगों के लिए घातक है।
जिलाधिकारी ने क्या कहा
इस बार फाइलेरिया उन्मूलन हेतू जो अभियान चलाया जायेगा वह पोलिया भगाओ अभियान की तरह होगा। हमारा मकसद सबको दवा खिलाना है। इसमें सभी विभाग सहयोग करेंगे। पंचायती राज विभाग और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का रोल अहम होगा। इसके लिए एक टीम बनाकर काम करना होगा। इसके लिए टीम मैनेजर होंगे और हर टीम की जवाबदेही भी होगी।

डीएमओ ने क्या कहा
डॉ. सुषमा शरण ने कहा इस बार सबको दवा खिलानी है।स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने दवा खिलायेंगे। कोई छूटे नहीं कोई दवा खाने से इनकार ना करे इन सब बातों का ध्यान रखा जायेगा। हर छोटी छोटी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। मॉनिटरिंग की जायेगी ताकि कोई गड़बड़ी ना हो।

इस बैठक में एसीएमओ केके मिश्रा भीडीसीओ प्रशांत कुमार,बिपिन कुमार पीसीआई के डीसी तरुण ठाकुर केयर डीपीओ, डीवीसी अमित कुमार के अलावा सभी विभागों के पदाधिकारी डीसीसी बैठक में मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *