सार्बजनिक बयान में किसी पद की इच्छा नहीं वताना जनता को गुमराह करने की साजिश,
चोरी छिपे देश का पी एम बनने की ताक में हैं नीतीश कुमार,
महागठबंधन के किसी बड़े नेता ने नीतीश को नहीं बताया है पी एम का उम्मीदवार,
पटना 1 अक्टूबर 2023
भाजपा विधानमंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा द्वारा नीतीश कुमार के साथ जनता फेडरल फ्रंट की योजना बनाने औऱ प्रधानमंत्री पद के लिए उनको समर्थन का भरोसा देने संबंधी साक्षात्कार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि नीतीश जी द्वारा सार्वजनिक वयान में किसी पद की इच्छा नहीं होने की बात राज्य की जनता को गुमराह करने की साजिश है।
श्री सिन्हा ने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि पी एम पद का सपना देखने के कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले वर्ष एन डी ए से अलग हुए थे।पर उनमें हिम्मत नहीं है कि वे सार्बजनिक रूप से इसकी घोषणा करें।अपने दल के छोटे बड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं से लगातार प्रधानमंत्री बनने का नारा लगवाते हैं।विडम्बना है कि अपने दम पर बिहार में सरकार नहीं बना सके पर पी एम पद का ख्वाब देख रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि जिस प्रकार सफलतापूर्वक चोरी छिपे ये सरकार बनाने के लिए उलट पलट कर लेते हैं उसी फार्मूला से ये पी एम बन जायेंगे।वास्तविक स्थिति यह है कि महागठबंधन के किसी बड़े नेता ने खुलेआम इनको पी एम का उम्मीदवार बनाने की बात नहीं की है।लालू प्रसाद बार बार राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कह रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि आई इन डी आई ए गठबंधन द्वारा नीतीश कुमार को कोई भाव नहीं दिया जा रहा है।पी एम पद तो दूर इन्हें संयोजक भी नहीं बनाया गया है।जदयू के अंदर भी इनके नेतृत्व के विरुद्ध चिंगारी सुलग रही है।अब दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ प्रदेश अध्यक्ष का काम ये खुद कर रहे हैं जिसकी वानगी इनके द्वारा प्रखंड इकाइयों को भंग करने में दिखी है।
श्री सिन्हा ने कहा कि देश की जनता माननीय नरेन्द्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री वनाने का संकल्प कर चुकी है।देश का गौरव बढ़ाने औऱ विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के कारण वे जन जन के ह्रदय में निवास करते हैं।उनके नेतृत्व में भारत विकासशील देश से विकसित देश में परिबर्तित होगा।