पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में दिए बीजेपी से दोस्ती वाले अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी में जो मैंने कहा उसका गलत मतलब निकाला गया है। मेरे बयान को गलत तरह से छापा गया हैं। मेरा किसी के साथ संबंध नहीं हैं।
‘मीडिया ने जो लिखा और दिखाया उससे दुख हुआ’
सीएम ने कहा कि मेरे कहने का मतलब बीजेपी के साथ का बिलकुल नहीं था। मेरे कहने का मतलब था कि जो काम हुआ है उसे याद रखिए। वहां सभी दलों के नेता मौजूद थे। मीडिया ने जो लिखा और दिखाया उससे दुख हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने की चर्चा थी। मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने को लेकर हमने दबाव बनाया। वहीं, सुशील मोदी के बयान पर सीएम नीतीश ने कहा कि ‘वे क्या थे सब भूल गए हैं। हमने उनकी काफी मदद की है। मुझे तकलीफ था कि उन्हें डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया।
‘तेजस्वी बच्चा, वहीं सबकुछ है’
नीतीश कुमार ने आगे ये भी कहा कि अगर ऐसे ही गलत छापा जाएगा तो आज अंतिम दिन है। मैं बोलना बंद कर दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितना अटैक करें, मुझे कोई मतलब नहीं। मैं अपना काम करता रहता हूं। पहले मैं सचिवालय में दिन भर रहता था, जब लगा कि अधिकारी समय से नहीं रहते तो मैं पहुंचने लगा। अब मंत्री से लेकर अधिकारी सब समय से आते हैं। मेरा कही किसी से संबंध नहीं है। मैं सिर्फ अपना काम करता रहता हूं। सीएम ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि यह बच्चा मेरे साथ है, हम इसके लिए सब कुछ कर रहे हैं। वही, पांच राज्यों में चुनाव पर नीतीश ने कहा कि जनता मालिक है।