दिल्लीः रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने कल नई दिल्लीे में सशस्त्रल सेना ध्व,ज दिवस के एक सीएसआर सम्मेीलन के चौथे संस्क रण का आयोजन किया है। इस आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यय अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और उनके आश्रित परिजनों के पुनर्वास और कल्यािण की दिशा में पूर्व सैनिक कल्याकण विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया जाएगा और उन प्रयासों के लिए सीएसआर समर्थन हासिल करने की कोशिश की जाएगी।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री सशस्त्रए सेना ध्व ज दिवस कोष (एएफएफडीएफ) की एक नई वेबसाइट की भी शुरूआत करेंगे। यह नई वेबसाइट परस्प्र संवाद और उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी पोर्टल होगा, जिसे एएफएफडीएफ के लिए ऑन-लाइन योगदान को प्रोत्सा हित करने के लिए विकसित किया गया है। इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह सशस्त्र सेना ध्वदज दिवस के लिए इस वर्ष के प्रचार अभियान का गीत भी जारी करेंगे और साथ ही इस कोष में योगदान करने वाले प्रमुख लोगों को सम्मासनित भी करेंगे। सशस्त्र सेना ध्वरज दिवस कोष में किए जाने वाले विभिन्नं निगमों के योगदान के लिए उन्हेंक कंपनी कानून 2013 की धारा 135 के तहत सीएसआर के दायित्व को पूरा करने का पात्र माना जाएगा।
इस सम्मेनलन में रक्षा राज्यक मंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के सदस्यन, पूर्व सैनिक और रक्षा सेवाओं के सदस्य भी इस सम्मेभलन में भाग लेंगे।