घटना के कारण का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी- अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री
- मनोज कुमार श्रीवास्तव की घटनास्थल रघुनाथपुर से रिपोर्ट
”असम की मां-बेटी की गई जान, हादसे में एक महिला और उसकी आठ साल की बच्ची की भी जान गई है। जबकि दो युवकों की मौत हुई है। मरने वालों की पहचान ऊषा भंडारी और उनकी बेटी अमृता कुमारी के रूप में हुई। दोनों असम के तिनसुकिया जिला के सदियां गांव की रहने वाली थीं। महिला अपने पति और दो बेटियों के साथ दिल्ली से असम जा रहे थे। इस हादसे में महिला का पति और एक बेटी की जान बच गई है। तीसरे मरने वाले की पहचान जैद (27 साल) के रूप में हुई। ये बिहार के किशनगंज जिले के सपतेया विष्णुपुर का रहने वाला था और दिल्ली से किशनगंज जा रहा था। चौथे मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।”
डुमरांव/ पटनाः मरने वालों के परिजन और प्रत्यक्षदर्शी अभी भी सदमे में देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसी बोगी के सभी यात्री करीब-करीब सो चुके थे या सोने की तैयारी में थे। इसी बीच अचानक ट्रेन से झटका लगा और सभी लोग अपने बर्थ से गिरने लगे। करीब 10 से 15 मिनट तक ट्रेन में इधर से उधर गिरते रहे। एक-दूसरे पर पलटते रहे। जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक ट्रेन की बोगियां डीरेल हो चुकी थीं। दो बोगी बेपटरी होकर पूरी तरह से पलट गई थीं। ट्रैक उखड़ गया था। दूसरे ट्रैक पर बोगियां पड़ी थीं। कोई यात्री सीट के नीचे दबा था तो कोई खिड़की के नीचे। कोई शौचालय में फंसा रहा। हादसा इतना जोरदार था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर आए और बिना किसी के ऑर्डर के रेस्क्यू में जुट गए। घटना के कारण का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी- अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री
बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां पलटने और पटरी से उतरने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए हैं। जबकि जानकर आपको हैरानी होगी की कुल 23 बोगियां डीरेल हुई हैं। इसलिए मौत के आंकड़े पर दावा नहीं किया जा सकता है। मरने वालों की संख्या में अभी बहुत इजाफा होने की उम्मीदें लगायी जा रही हैं। मौके पर एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। फंसे हुए यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है
डुमरांव रेल्वे स्टेशन से 10 किलोमीटर पूरब रघुनाथपुर स्टेशन के आउटर पर बुधवार रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की छह बोगी पटरी से उतर गईं। हादसा रात 9:53 बजे हुआ. विजुअल में देखा जा रहा है कि थर्ड एसी की दो बोगियां पूरी तरह पलट गईं। जबकि चार अन्य बोगी पटरी से उतर गईं। यानि कुल 23 बोगियां डीरेल हुई हैं। मौके पर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 70 यात्री घायल हो गए हैं। उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को पटना के एम्स रेफर किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानमाल के नुकसान पर संवेदना जताई है। उन्होंने कहा, रूट को क्लीयर किए जाने का अभियान पूरा हो गया है। सभी बोगी की जांच कर ली गई है। गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मौके पर पहुंचे और बहाली कार्य-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से रवाना हुई थी। 33 कोच वाली ये ट्रेन गुवाहाटी से करीब 6 किलोमीटर दूर कामाख्या तक जाती है। करीब 33 घंटे में यह दूरी कवर करती है।