पूर्व सांसद आरके सिन्हा जी के पूज्य पिताजी श्रद्धेय एसपी सिन्हा जी की धूम धाम से मनी जयंती,बहियारा में आयोजित प्रीतिभोज में हजारों लोग हुए शामिल

Uncategorized देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर,शाहाबाद ब्यूरो
भाजपा के संस्थापक सदस्य,पूर्व राज्यसभा सांसद और एशिया महादेश की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के ग्रुप चेयरमैन आरके सिन्हा जी के पूज्य पिताजी श्रद्धेय सूरज प्रसाद सिन्हा जी की 106 वीं जयंती उनके पैतृक गांव बहियारा में धूम धाम से मनाई गई।इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा जी की अध्यक्षता में संचालित रामानन्दी यज्ञानन्द मेमोरियल द इंडियन पब्लिक स्कूल बहियारा में विद्यालय परिवार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया।सबसे पहले श्रद्धेय सूरज प्रसाद सिन्हा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने उन्हें एक सच्चा समाजसेवक बताया।उनका सिद्धांत था कि द्वार पर आगंतुक कोई भी याचक खाली हाथ वापस नही लौटना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा जी को उनके पूज्य पिताजी द्वारा अंतिम समय मे दिए गए एक संदेश की भी चर्चा हुई जिसमें श्री सिन्हा जी ने अपने पिताजी से अंतिम दिनों में पूछा था कि वह उन्हें क्या संदेश देना चाहेंगे जिसे वे सदा अपने दिल के करीब रख सकें।तब उन्होंने उन्हें एक श्लोक लिख कर दिया था। न त्वम कामये राज्यं न स्वर्ग नापुर्भवम।कामये दुःख तप्तनाम प्राणिनामारतीनशम।यानी अपने लिए न मैं राज्य चाहता हूं,ना ही स्वर्ग की कामना करता हूँ।मोक्ष भी मुझे नही चाहिए,मैं तो केवल यहीं चाहता हूं कि कि दुःख से पीड़ित प्राणियों की पीड़ा का शीघ्र नाश हो जाय। अपने पिताजी की प्रेरणा से पूर्व राज्यसभा सांसद आज हजारों लाखों लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं।
उनके पूज्य पिताजी के जयंती के अवसर पर उनके पैतृक आवास रामानन्दी यज्ञानन्द द इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक विशाल प्रीतिभोज का भी आयोजन हुआ।इसमें विद्यालय के बच्चों,उनके अभिभावकों, बहियारा और आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा,उप प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा,शिक्षिका श्रीमती पल्लवी सिन्हा,श्रीमती गोल्डी सिन्हा,नीरज सिन्हा, श्रीमती नेहा सिन्हा, मनीषा प्रजापति,अखिलेश मिश्रा,राम अनुज के साथ ही विद्यालय के संयुक्त सचिव एवं लोकल मैनेजमेंट कमिटी के संयोजक डॉ. सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक सचिव अवधेश प्रसाद समेत सैकड़ो लोग जयंती समारोह में शामिल थे।
कार्यक्रम में बहियारा में संचालित आद्या मिल्क एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मिथुन कुमार,विपीन कुमार,राजू कुमार,विद्यालय के बस चालक हरेंद्र पंडित,बस कर्मी उपेंद्र कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *