पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी ने की राज्यपाल से मुलाकात,वीकेएसयू से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की

देश

आरा ब्यूरो
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व सीनेट सदस्य अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन ने बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेंकर से रजभवन में मुलाकात की और वीकेएसयू और उससे जुड़े अंगीभूत कॉलेजों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की।मुनमुन ने वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े अंगीभूत कॉलेजों को नैक से मान्यता लेने की दिशा में कार्रवाई तेज करने,शिक्षकों एवं छात्रों का बायोमेट्रिक हाजरी अनिवार्य करने, बायोमेट्रिक हाजरी के आधार पर ही शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं छात्रों के 75 प्रतिशत कक्षाओं में उपस्थिति के आधार पर परीक्षा फार्म भरवाने,एससी एसटी एवं महिला विद्यार्थियों के नामांकन शुल्क लेने पर रोक लगाने और शुल्क लेने वाले कॉलेजों को शुल्क लौटाने की दिशा में कदम उठाने,राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विषयों की जानकारी कॉलेज वार यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अपलोड करने और अखबारों के माध्यम से विषय वार मान्यता संबंधी सूचना सार्वजनिक करने,चार वर्षीय सीबीसीएस सिस्टम के तहत शुरू किए गए पाठ्यक्रम के तहत सभी विषयों के सिलेबस जारी करने और पुनः एकलव्य एवं तरंग की शुरुआत करने की राज्यपाल सह कुलाधिपति से मांग की।मुनमुन के उठाये गए मामलों को राज्यपाल ने गंभीरता से लिया है और कहा कि इन मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *