अमृत भारत स्टेशन: शाहाबाद  जनपद के आरा,बिहियाँ,रघुनाथपुर,डुमरांव और भभुआ रोड स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, शाहाबाद ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भोजपुर,बक्सर और कैमूर जिले के कई स्टेशनों समेत देश भर के 1309 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित करने की दूरदर्शी योजना का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। पीएम मोदी के शिलान्यास समारोह के दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर आरा के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और दानापुर मण्डल के डीआरएम जयंत चौधरी मौजूद थे।आरा के भाजपा विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,बड़हरा के विधायक एवं पूर्व कारा मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह,आरा की मेयर श्रीमती इंदु देवी भी शिलान्यास समारोह के दौरान आरा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल थे।
शिलान्यास के बाद देश वासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर अमृत स्टेशन शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा।भोजपुर के आरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन की सौगात मिली है तो बिहियाँ स्टेशन भी इस योजना से विकसित होगा।बक्सर जिले का रघुनाथपुर स्टेशन और डुमरांव स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना से जोड़ा गया है।कैमूर जिले के मोहनिया शहर स्थित भभुआ रोड स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन से जुड़ गया है और पीएम मोदी ने इन सभी स्टेशनों का भी रविवार को शिलान्यास किया।आने वाले पचास सालों बाद के यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।आरा रेलवे स्टेशन को 27.89 करोड़, बिहिया स्टेशन को 23.13 करोड़, रघुनाथपुर स्टेशन को 20.50 करोड़ और डुमरांव स्टेशन को 17.13 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित करने की योजना है।
अमृत भारत स्टेशन योजना में इन रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया गया है। प्रवेश द्वार, लिफ्ट, एस्कलेटर, कार पार्किंग की सुविधा, पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग, सुविधायुक्त विशाल कांकोर्स, विशाल छत आवरण, नए बड़े फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं का विकास होगा और स्थानीय कला एवं संस्कृति को भी इन स्टेशनों पर दर्शाया जाएगा।
आरा स्टेशन पर आयोजित समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि आरा स्टेशन विश्वस्तरीय स्टेशन बनेगा और अंग्रेजों के जमाने के इस स्टेशन की आधारभूत संरचना को हटा कर भारतीय रंग में रंगे स्टेशन का स्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आरा स्टेशन पर वाश पिट एरिया के निर्माण हो जाने के बाद अब जल्द ही राजेन्द्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस और गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आरा स्टेशन से शुरू होगा।आरा जंक्सन अब आरा टर्मिनल में तब्दील हो जाएगा।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *