विधानसभा उपचुनाव हारने के डर से जनता को भरमाने का प्रयास करने जा रहे हैं तेजस्वी यादव :- अरविन्द सिंह

देश

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव जो बिहार का 15 अगस्त से दौरा करना जा रहे हैं वे विधानसभा उपचुनाव हारने के डर से जनता को भरमाने का प्रयास करने जा रहे हैं। क्योंकि राजद यह जानती है की जनता उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में धूल चटाने का काम करेगी इसीलिए वह विधानसभा उपचुनाव के जरिए जनता के बीच लोक लुभावन वादे करके बिहार में अपना अस्तित्व बचाने का प्रयास करने जा रहे हैं तेजस्वी यादव।

बिहार के जनता यह समझ रही की यह वहीं राजद हैं जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू यादव जी के शासनकाल में बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही थी। राजद यह जानती है की जनता समझ रही हैं कि यह वही घपले घोटाले और अखंड भ्रष्टाचार में डूबे लोग हैं जो अपराधियों के पनाहगाहर और चारा घोटाले में लिप्त परिवारवादी परिवार है।

बिहार की जनता समझ चुकी है कि यह वही परिवार हैं जो एक बार पुनः बिहार में सक्रिय हो रही हैं ऐ वही माफिया वही घोटालेबाज वही अपराधियों के संरक्षक के नया वेरिएंट है श्री तेजस्वी यादव।

श्री अरविन्द ने कहा कि लगातार बिहार की जनता द्वारा नकारे जाने के कारण तेजस्वी यादव जी पूरे बिहार में अपना अस्तित्व तलाशने जा रहे हैं।

उनको डर है कि बिहार के विकास का इतिहास लिखने वाला श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन भाजपा जैसे मजबूत सहयोगी दलों के साथ चुनाव में सामने आएगा तो पूण: परिवारवाद और घपले घोटालेबाजों को बिहार की जनता नकार देगी क्योंकि राजद लोकसभा में इसका नतीजा देख चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *