11 अगस्त 3114 ईसा पूर्व: माया कैलेंडर के अनुसार इस दिन वर्तमान युग की शुरुआत हुई।
11 अगस्त 1347: अलाउद्दीन हसन गंगू ने राजसी सत्ता हासिल की और बहमनी वंश की स्थापना की।
11 अगस्त 1908: क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई। खुदीराम बोस भारतीय स्वाधीनता के लिये मात्र 19 साल की उम्र में भारतवर्ष की स्वतन्त्रता के लिए फाँसी पर चढ़ गये। कुछ इतिहासकारों की यह धारणा है कि वे अपने देश के लिये फाँसी पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के ज्वलन्त तथा युवा क्रान्तिकारी देशभक्त थे।
11 अगस्त 1961: दादर नगर हवेली का भारत में विलय और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया।
11 अगस्त 2004: भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली की।
11 अगस्त 2007: मोहम्मद हामिद अंसारी भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बने।
11 अगस्त 2008: एकीकृत इस्पात मैन्युफैक्चरर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 1570 करोड़ रुपये के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। आर जे नायक पार्श्वनाथ रिटेल में स्वतन्त्र निदेशक नियुक्त हुए।
11 अगस्त को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
1937: जॉन अब्राहम – लघु कथा लेखक, मलयाली भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक का जन्म हुआ था। (मृत्यु- 31 मई 1987, कोझिकोड, केरल)
1949: डी. सुब्बाराव – दुव्वुरी सुब्बाराव, भारतीय रिज़र्व बैंक के बाइसवें गवर्नर का जन्म कोव्वुर, आंध्र प्रदेश में हुआ था।
1961: सुनील शेट्टी – भारतीय अभिनेता, निर्माता का मुल्की (मूलिकापुर), कर्नाटक में जन्म हुआ था।
1985: जैकलीन फर्नांडीज – रीलंकाई मूल की, भारतीय अभिनेत्री का मनामा, बहरीन में जन्म हुआ था।
11 अगस्त को इनकी होती है पुण्यतिथि
1908: खुदीराम बोस – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी को मुजफ्फरपुर, बंगाल प्रेसिडेन्सी (आजकल बिहार में) फांसी दी गई। फांसी के वक्त उनकी उम्र 18 साल 8 महीने 8 दिन थी. उनका जन्म पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में त्रैलोक्यनाथ बोस के यहां हुआ था। अंग्रेज अधिकारी किंग्जफोर्ड ने घबराकर नौकरी छोड दी और जिन क्रान्तिकारियों को उसने कष्ट दिया था उनके भय से उसकी शीघ्र ही मौत भी हो गयी। (जन्म: 3 दिसंबर 1889, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल)
2000: पी. जयराज – पैडी जयराज, अभिनेता का मुम्बई में निधन हुआ था। (जन्म: 28 सितंबर 1909, करीमनगर, तेलंगाना)
11 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
- गोस्वामी तुलसीदास जयंती: गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म सावन महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को हुआ था। इस कारण प्रत्येक वर्ष इस तिथि को गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यानी की 2024 में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती 11 अगस्त 2024, रविवार को मनाई जायेगी। गोस्वामी तुलसीदास ने कुल 12 पुस्तकों की रचना की थी, लेकिन सबसे अधिक ख्याति उनके द्वारा रचित रामचरितमानस को मिली। दरअसल, इस महान ग्रंथ की रचना तुलसी ने अवधीभाषा में की थी और यह भाषा उत्तर भारत के जन-साधारण की भाषा है।
- खुदीराम बोस शहीद दिवस: भारतीय स्वाधीनता के लिये मात्र 18 साल की उम्र में भारतवर्ष की स्वतन्त्रता के लिए फाँसी पर चढ़ गये।
- खरबूजा दिवस: यह अगस्त के दूसरे रविवार को होता है। खरबूजा दिवस तुर्कमेनिस्तान में एक वार्षिक राष्ट्रीय अवकाश है जो देश के खरबूजे का जश्न मनाने के लिए समर्पित है, विशेष रूप से हाल ही में क्रॉसब्रीड उत्पाद जिसका नाम ” तुर्कमेनबाशी खरबूजा” (तुर्कमेनिस्तान के पहले राष्ट्रपति के नाम पर) है, जिसकी सुगंध, स्वाद और विशाल आकार के लिए प्रशंसा की जाती है।