- नीरज कुमार वर्मा
- ….30 दिनों के अंदर पूर्व मध्य रेलवे सभी स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर को डायनेमिक QR कोड से किया जाएगा लैस
- समस्तीपुर रेल खंड में आरक्षित सहित विभिन्न टिकट काउंटर पर लगेंगे 54 डिवाइस
- प्रत्येक आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर पर लगाए जाएंगे QR कोड
अब आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर यात्रियों को लाइन में खड़े होकर झंझट पूरी तरह से समाप्त होगा रेलवे ने नई प्रणाली सिस्टम की शुरुआत की है अब क्यूआर कोड सिस्टम से ही यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर पर अपने मोबाइल से टिकट प्राप्त कर सकेंगे
पूर्व मध्य रेलवे ने इस नए प्रणाली सिस्टम की शुरुआत कर दी है शुरुआत में मेजर स्टेशनों पर इस सिस्टम को लगाने की शुरुआत की गई है सर्वप्रथम हाजीपुर मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर को को डायनेमिक क्यू आर कोड से लैस कर दिया गया सभी टिकट काउंटर पर यह डिवाइस दे दी गई जिसे सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है हालांकि आरक्षित टिकट काउंटर पर फिलहाल यह डिवाइस बाद में दिया जाएगा
पेटीएम और ऐप के माध्यम से होगा भुगतान
इस डिवाइस के लग जाने के बाद क्यू आर कोड के माध्यम से टिकट के लिए किए जाने वाला भुगतान सीधे रेलवे के खाते में जाएगा ऐसे में यात्री पेटीएम जैसे एप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट का भुगतान कर पाएंगे
समस्तीपुर डिविजन रेल खंड में लगेंगे 54 डिवाइस
पहले चरण में मेजर स्टेशनों पर
इस सुविधा की शुरुआत होगी जिसमें समस्तीपुर सहरसा दरभंगा जयनगर सुपौल मधेपुरा बनमनखी पूर्णिया स्टेशन आदि शामिल है वही
दूसरे चरण में समस्तीपुर रेल खंड के रोसरा, अंगरघाट, हसनपुर बदला घाट कोपरिया सिमरी बख्तियारपुर सोनबरसा कचहरी आदि स्टेशनों पर डिवाइस लगाए जाएंगे. रेल अधिकारियों के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर सभी स्टेशनों को इस सुविधा से लैस कर दिया जाएगा संभवत इसी सप्ताह यह डिवाइस लगाकर काम करने की शुरुआत कर दी जाएगी
बता दे कि समस्तीपुर रेल मंडल को विभिन्न टिकट काउंटर के लिए कृष की ओर से 330 डिवाइस क्यू आर कोड उपलब्ध कराए गए हैं जो लगाए जाएंगे
अब लाइन में लगने से बच सकेंगे यात्री
ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय टिकट काउंटर पर अक्सर अधिक भीड़ लग जाती है इस प्रणाली सिस्टम के लगने से टिकट काउंटर पर अब लाइन लगने से यात्री बच सकेंगे क्यूआर कोड सिस्टम से यात्री अपने मोबाइल से ही टिकट प्राप्त कर सकेंगे
आधिकारिक पक्ष
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड सिस्टम से लैस किया जा रहा है उम्मीद है कि 30 दिनों के अंदर पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों को इस नई प्रणाली सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा