स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली व मुंबई जाने वाली ट्रेनों में विशेष सतर्कता,RPF का GRP का चलेगा संयुक्त अभियान

देश
  • नीरज कुमार वर्मा

हाजीपुरः स्वतंत्रता दिवस के अवसर को लेकर पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया गया है. खासकर दिल्ली व मुंबई जाने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ की कड़ी नजर होगी. सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए आर पी एफ और रेलवे पुलिस दोनों का संयुक्त अभियान चलाया जाएगा. कड़ी सुरक्षा बरती जाएगी. यात्रियों के आवागमन के अलावा पार्सल बुकिंग आरक्षण और टिकट काउंटर ऊपर विशेष निगाह बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा फुट ओवर ब्रिज पर भी किसी तरह की भीड़ भाड़ को अविलंब हटाने को कहा गया है. मंडल के विभिन्न आर पी एफ इंस्पेक्टर्स को भी अलग-अलग दिशा निर्देश दिए गए हैं. डॉग स्क्वायड से भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने को कहा गया है. हालांकि ट्रेनों में निश्चित अनुपात के आधार पर ही सुरक्षा बल के जवान गशती में तैनात रहेंगे. प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, पार्सल, भीड़ भाड़ आदि जगह पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *