स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के चलते 11 अगस्त से सभी प्रकार के पार्सल बुकिंग बंद

Uncategorized

हाजीपुरः स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के चलते 11 से 14 अगस्त तक सभी प्रकार के पार्सल बुकिंग बंद रहेगी.समस्तीपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन से जाने वाली पार्सल बुकिंग पर रोक होगी. इस बाबत स्टेशन को पत्र आ गया है. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. पार्सल से मिली जानकारी अनुसार पूर्व मध्य स्टेशन से चलने वाली या फिर रन थ्रू ट्रेनों में दिल्ली के लिए सभी तरह के पार्सल बुकिंग पर रोक रहेगी. नॉर्दर्न रेलवे ने 12 से लेकर 15 अगस्त तक दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के पार्सल बुकिंग पर रोक लगाई है. स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिहाज सक यह निर्णय रेलवे ने लिया है. नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशनों पर पार्सलों की बुकिंग और डिलीवरी हो सकेगी.

ट्रेन में किसी भी तरह का पार्सल ले जाने की अनुमति नहीं
इस पाबंदी में लीज्ड एसएलआर, एजीसी और वीआईपीज भी शामिल होंगे. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की आशंका के मद्देनजर पूरी तरह लीज पर चल रहे डिब्बों के लिए भी दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह पाबंदी लागू रहती है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *