पटनाः बिहार विधानसभा में उस वक्त सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ “हाय-हाय” के नारे लगाए गए। वहीं राबड़ी देवी ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पलटवार करते हुए कहा, “हाय-हाय क्या कर रहे हो, तुम लोग तो खाय-खाय हो।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके। उन्होंने विपक्ष की एकजुटता पर भी सवाल उठाए और उनके पहनावे पर भी निशाना साधा।
इस सियासी गहमागहमी के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बेहद गंभीर आरोप लगाकर राजनीति में भूचाल ला दिया। राबड़ी देवी ने दावा किया कि तेजस्वी यादव को अब तक 4 बार जान से मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा, “रास्ते में… ट्रेन में… हेलिकॉप्टर से… हर तरह से जान से मारने की कोशिश की गई। सदन में भी अब मारने की कोशिश हो रही है।”

