आरा कार्यालय
भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा के सौजन्य से भोजपुर जिले में पहली बार विश्वविख्यात मिलेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादरवली के व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में आगामी 25 नवंबर को आयोजित होने वाले व्याख्यान का विषय होगा – बिना किसी दवा के अपने आहार में सुधार कर सारी बिमारियों का उपचार कैसे करें. विश्वविख्यात मिलेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादरवली आगामी 25 नवंबर को सुबह 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक अपना व्याख्यान देंगे जिसमें वे बताएँगे कि अपने आहार में सुधार करके बिना किसी दवा के कैसे सभी बिमारियों को दूर भगाया जा सकता है. मिलेट्स पर आधारित आहार लोगों को बिना दवा के सभी तरह की बीमारियों से आजादी दिला सकता है. इस व्याख्यान के दौरान प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम भी आयोजित होगा जिसमें लोग मिलेट्स आधारित आहार से कैसे बिना दवा के सभी प्रकार की बिमारियों से आजादी पाने से जुड़े सवाल भी पूछ सकेंगे.
व्याख्यान के कार्यक्रम के बाद मिलेट्स आधारित आहार से बने खाना भी सभी को खिलाया जायेगा. इस व्याख्यान में गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग भी शामिल हो सकते हैं और अपनी गंभीर बीमारी को मात्र आहार में सुधार कर और मिलेट्स आधारित अनाज के सेवन से पूरी तरह ठीक कर लेने का मंत्र विश्वविख्यात मिलेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादरवली से प्राप्त कर सकते हैं.
पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रहा व्याख्यान का यह कार्यक्रम स्वास्थ्य के क्षेत्र एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी. पहली बार शाहाबाद जनपद और भोजपुर जिले में आयोजित होने जा रहे मिलेट्समैन के व्याख्यान के ऐसे आयोजन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत भी होगी.
पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा के भोजपुर जिला प्रतिनिधि डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि इस व्याख्यान में भोजपुर सहित शाहाबाद जनपद के सैकड़ो लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में पिछले दिनों बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की धर्म पत्नी और बिहार की लेडी गवर्नर अनाघा अर्लेकर पहुंची थी और उन्होंने यहां के मिलेट्स फार्म का जायजा लिया था. उन्होंने मिलेट्स आधारित आहार से जुड़े खेती को नजदीक से देखा था और आहार में सुधार कर बिना दवा के सारी बिमारियों को खत्म करने के प्रयासों की सराहना की थी. उन्होंने बताया कि अब यहां विश्वविख्यात मिलेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादरवली के व्याख्यान को लेकर सरगर्मिया बढ़ गई है और लोग आगामी 25 नवंबर को मिलेट्समैन के व्याख्यान में शामिल होने को लेकर खासा उत्साहित हैं.