आरा कार्यालय
सिंगापुर में ” Security Association Singapore “ द्वारा आयोजित ग्लोबल सिक्योरिटी मीट के अवसर पर SAS और IISSM – International Institute of Security & Safety Management के बीच एक दीर्घ कालीन समझौता हुआ. इसमें दोनों संस्थाओं ने आपसी सहयोग से पूरे विश्व में सुरक्षा और निरपदता के क्षेत्र में मिलकर अभियान चलाने का निर्णय लिया. SAS की ओर से SAS अध्यक्ष और सिंगापुर संसद के मनोनीत सदस्य राज जोसुआ थॉमस और IISSM की ओर से संस्थापक और कार्यपालक चेयरमैन की हैसियत से भारतीय संसद में राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉ. आरके सिन्हा ने हस्ताक्षर किये.
इस अवसर पर llSSM की ओर से आईएसएसएम के CEO Dr. Santosh Kumar, Dy. D.G. (प्रशासन), श्रीमती रत्ना सिन्हा , पूरे आशियान क्षेत्र की Regional Vice President सुश्री शीला पोन्नोस्वामी कलस्त्री और उर्बा तमाँग उपस्थित थे, जबकि SAS की ओर से दर्जनों पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे. इस ग्लोबल मीट में सिंगापुर के अतिरिक्त भारी संख्या में मलेशिया, इंडोनेशिया, श्री लंका, साउथ अफ़्रीका , भारत , थाईलैंड आदि देशों के सुरक्षा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं.