नेत्रदान महादान होता है, आंखों के बिना दुनिया रंगहीन है: विद्यायक

देश

डुमरांव: रोटरी क्लब बक्सर और जे पी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्ववधान में आगामी स्वः जगदीश प्रसाद की के पावन स्मृति में डुमरांव में मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन डुमरांव विधायक अजित कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा दृष्टि देना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। निःशुल्क आंखों की जांच व ऑपरेशन करने की पहल सराहनीय है। उन्होंने समाजसेवी प्रदीप जायसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिता की पुण्यतिथि पर इस तरह का आयोजन कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। शिविर का उद्घाटन करने से पहले स्व. जगदीश प्रसाद जायसवाल की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। वहीं संयोजक प्रदीप कुमार जायसवाल ने सभी स्वागत करते हुए कहा कहा वर्ष 1995 से रोटरी के अध्यक्ष रहते हुए मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन करवाते आ रहा हूँ। माता-पिता का आशीर्वाद ही है जो मुझे इस तरह के पुनीत कार्य करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल डुमरांव में प्रत्येक शुक्रवार को नि:शुल्क आंखों की जांच करवाने की सुविधा की गई है। आयोजित मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में जरूरतमंद रोगियो की मुफ्त जांचकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान रोगियों को मुफ्त दवा, खाना, चश्मा तथा ठहरने की व्यवस्था की गई है। मंच संचालन रोटेरियन शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर रोटेरियन टीएन चौबे,समाजसेवी रामनाथ तिवारी, कमलेश सिंह, डॉ अजित कुमार सिंह,डॉ अजित कुमार जायसवाल,
राकेश सोनी,प्रमोद जायसवाल, पंकज कुमार, अम्बरीष पाठक,अनन्त तिवारी,जयशंकर प्रसाद, पूजा उपाध्याय, काजल कुमारी,निशा कुमारी,प्रियांशु शेखर एवं पंकज कुमार जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *