देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. मान्यता के अनुसार, इस दिन कान्हा का जन्म हुआ था और उनका जन्मदिन होने के उपलक्ष में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है. आपको बता दें कि भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाने की परंपरा है. देश के सभी कृष्ण मंदिर को भव्य और शानदार तरीके से सजाया जाता है. भक्तों की भीड़ इन मंदिरों में पूजा और दर्शन करने के लिए इस दिन उमड़ पड़ती है. कुछ लोग अपने घरों में भी कान्हा की मूर्ति घर लाकर भव्य तरीके से पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं.
जनमाष्टमी के पावन अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना संदेश भेजने का तांता लगा रहता है. कोई कृष्ण भक्ति से सराबोर भजन शेयर करता है, तो कोई वॉलपेपर, मैसेज, व्हॉट्सऐप स्टेटस, विशेज स्टिकर, कोट्स शेयर कर बधाई देता है. आप भी अपनों को कृष्ण जन्माष्टमी पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा और कृष्ण भक्ति से सराबोर मैसेज.
कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें कृष्ण भक्ति भरे शुभकामना संदेश
कष्ण जन्मोत्सव के शुभ मौके पर
दिल से यही दुआ है आपके लिए
भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे
आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!