पटनाः राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान में एक ऐसा मामला आया जो शर्मसार कर देने वाला था कोलकाता में की डॉक्टर मौमिता हत्याकांड अभी ठंडा पड़ा भी नहीं था कि कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। किन्नर मुस्कान द्वारा आए आवेदन के अनुसार गया के डोभी चेक पोस्ट के कुछ पदाधिकारी एवं बारा चट्टी थाना के थाना प्रभारी द्वारा चेक पोस्ट पर ₹5 से10 रुपए मांगने वाली किन्नर के साथ उसके कपड़े को फाड़ कर उसको अर्धनग्न किया गया और जब वह रात में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बोली तो उसे शाम 7 बजे से रात के 11 बजे रात्रि तक थाने में बैठाकर रखा गया और आवेदन नहीं लिया
गया और सादे पेपर पर मुस्कान और उसके कुछ किन्नर साथियों से दस्तक करने के बाद तब उन्हें छोड़ा गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि 12 बजे रात में जब 30 तारीख को एक नीजि चैनल की बबीता मिश्रा और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सचिव सोनल सिंह के पास फोन आया तब कारण पता लगा की कुछ वीडियो इन किन्नर लोगों ने ऐसे बनाए थे जो उस चेक पोस्ट से पैसों की कालाबाजारी बयां कर रही थी।
उस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा गया और जब मुस्कान के द्वारा मना किया गया तब उसके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया। 31 अगस्त को मानवाधिकार की टीम बाराचट्टी थाने पहुंची जहां थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार को देखने को मिला। आखिर इन किन्नर के लिए कौन सा थाना है या कौन सा आयोग है जहां उनकी सुनी जाए। मुस्कान को न्याय दिलाने के लिए खड़ी है राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान की टीम।

