दीपावली पर सन सिटी कॉम्पलेक्स में फ्लैट की खरीद पर विशेष ऑफर के साथ पाएं गिफ्ट

देश

गयाः दीपावली और छठ के मौके पर भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड नया फ्लैट बुक कराने वाले अपने सभी ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट और भारी छुट दी जा रही है। साथ ही सन सिटी कॉम्पलेक्स कई अन्य सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। गया-डोभी मुख्य मार्ग पर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के सामने बने ठाकुर सिंह सन सिटी कॉम्पलेक्स दिसंबर 2024 में पजेशन के साथ 190 फ्लैट तथा 150 दुकानों वाले कॉम्पलेक्स अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा देगी। कोरोना के समय जो सोशल डिस्टेंशिंग के लिए रुल बनाया गया था उसको फॉलो करते हुए सन सिटी कॉम्पलेक्स ने हर फ्लैट के बीच 3-4 फीट की ओपन गैपिंग छोड़कर निर्माण कराया है, जिससे हर एक फ्लैट को काफी एयरी और आकर्षक बनाया गया है। फ्लैट्स में सनलाइट की समस्या नहीं है। फ्लैट लेने के लिए सभी सरकारी एवं निजी बैंकों द्वारा अप्रुव्ड होने के कारण ऋण उपलब्ध होने में उपभोक्ताओं को सहूलियत होती है। दीपावली और छठ को देखते हुए जो फ्लैट बचे हुए हैं उसकी बुकिंग पर आकर्षक उपहार दिया जा रहा है। फ्लैट में स्मार्ट किचन, चिमनी के साथ बनाया गया है।
भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रबंध निदेशक गौतम कुमार और निदेशक कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने संयुक्तरुप से बताया कि हमारी कंपनी जो कहती है वो पूरा करती है। आज महंगाई के दौर में हमने अपार्टमेंट में आपकी बजट में शहर के नजदीकी क्षेत्र में 2-3 बीएचके फ्लैट को उपलब्ध कराया जा रहा है। रेरा एप्रुव्ड बेहद सस्ते दामों पर इन फ्लैट्स में सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। इस बिल्डिंग की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है और अच्छी बात है कि इन फ्लैट्स की बुकिंग अभी जारी है। हर फ्लैट के लिए पार्किंग की सुविधा रखी गई है। बिल्डिंग में अनेकों लिफ्ट लगाई गई है। फायर इमरजेंसी के लिए आग बुझाने के लिए पाइप और फायर एक्सटिंग्विशर्स लगाए गए हैं। यहां से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी नजदीक हैं साथ ही अपार्टमेंट मुख्य मार्ग पर होने के कारण आवागमन में काफी सहुलियत होती है। विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित लक्जरी अपार्टमेंट परिसर में रहने से कई लाभ मिलेंगे, जो निवासियों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं तथा एक संतुष्टिदायक जीवन अनुभव में योगदान देते हैं। साइट पर जिम, स्वीमिंग पुल, पार्किंग स्थल, कचरा हटाने की सेवाएं, क्लब हाउस, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पुल, लाउंज, खेल का मैदान और संगठित सामुदायिक भवन, गेटेड समुदाय, सुरक्षा कैमरे, साइट पर रखरखाव कर्मचारी और अच्छी तरह से रौशनी वाले सामुदायिक क्षेत्र परिसर के भीतर सुरक्षा को बढ़ाते हैं। अपार्टमेंट में पर्यावरण के अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं। प्रकृति के पक्षधर फ्लैटियर्स को यह अपार्टमेंट बेहद पसंद आ रहा है। ऊर्जा-कुशल उपकरण,फिटनेस सेंटर, आउटडोर टेरिस जैसी सामुदायिक जगहें इस अपार्टमेंट में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *