पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने किया नन्हे पांडेय कृत  “एहसास” गाने का शुभारंभ

मनोरंजन


पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पटना में नन्हे पांडेय कृत “एहसास” गाने का भव्य लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने गाने के गायक, संगीतकार और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और इस प्रयास को सराहा।

गाने के लॉन्च के दौरान मुकेश सहनी ने कहा, “संगीत एक ऐसा माध्यम है जो समाज को जोड़ता है और भावनाओं को व्यक्त करने का अनूठा जरिया है। ‘एहसास’ जैसा गीत निश्चित रूप से श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बनाएगा। इस तरह के प्रयास नए कलाकारों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक हैं।”

गाने के लेखक और निर्माता नन्हे पांडेय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह गाना सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं और रिश्तों की गहराई को समझने का एक प्रयास है। यह गाना श्रोताओं को उनकी भावनाओं से जोड़ने का काम करेगा। मैं पूरी टीम का आभारी हूं, जिन्होंने इस सपने को साकार करने में सहयोग दिया।”

इस गाने के गायक पुनीत देव हैं, जिन्होंने अपनी भावपूर्ण आवाज से इस गीत को जीवन दिया है। संगीतकार कुमार बब्लू ने अपने अनूठे संगीत से इसे और खास बनाया है। डिजिटल प्रचार की जिम्मेदारी पीआरओ रंजन ने निभाई है, जबकि गाने का प्रोडक्शन के एन मल्टीमीडिया ने किया है।

लॉन्च इवेंट में संगीत प्रेमियों, मीडिया और गणमान्य अतिथियों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही। गाने का पहला प्रदर्शन करते हुए सभी ने इसे सराहा और इस प्रयास को सफल बनाने की कामना की। “एहसास” जल्द ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा, जहां इसे सुनने के लिए संगीत प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *