पटनाः चर्चित कोचिंग संचालक खान सर अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है। बीपीएससी ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद खान सर खुद सड़क पर उतर आए थे, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी। हालांकि मामले में पुलिस ने इस खबर को अफवाह बताते हुए खान सर की गिरफ्तारी का खंडन कर दिया था। इसके बाद खान सर की अस्पताल से तस्वीरें सामने आने लगीं। ये बात सच है कि खान सर का ICU में इलाज चल रहा है और इसकी पुष्टि प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के एमडी ने खुद ही कर दी है। अब आईये जानते हैं कि डॉक्टर ने खान सर की तबीयत को लेकर क्या कहा- डॉक्टरों की टीम ने डिहाइड्रेशन और तेज बुखार की शिकायत पर भर्ती कराये जाने की बात कही है साथ ही उन्हें स्पेशल केयर यूनिट में रखा गया है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया है और ग्लुकोज भी चढ़ाया जा रहा है। डॉक्टर ने कहा कि कुछ टेस्ट होने हैं, उनका रिजल्ट सही आने पर खान सर को 8 दिसंबर तक डिस्चार्ज करने की बात कही है। खान सर का शरीर काफी डिहाईड्रेट हो चुका है, जिसकी वजह से उनको स्लाइन चढ़ानी पड़ रही है।
वहीं दूसरे पहलू पर गौर करें तो बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अफवाह फैलाने को लेकर उनके कोचिंग संस्थान के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का आरोप है कि इस हैंडल के जरिए खान सर की गिरफ्तारी का भ्रामक पोस्ट किया गया था। अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ, तथ्यहीन, एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने का आरोप है। हलांकि इस मामले में सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही।

